सिपाही से राइफल छीन ले गए; शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची टीम को बंधक बना की मनमानी

सिपाही से राइफल छीन ले गए; शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची टीम को बंधक बना की मनमानी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

शराबबंदी वाले बिहार में शराब को लेकर छापेमारी करने गई एएलटीएफ पुलिस के साथ ग्रामीणों की झडप हो गई। इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मी के रायफल भी छीन लिए।रायफल छिनने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिर अतिरिक्त पुलिसबल के पहुंचने के बाद पुलिस को रायफल मिल पाया। मामला वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत अख्तियारपुर गांव की है।

कारोबारी को गिरफ्तार करने के बाद हुआ हंगामा
पुलिस का कहना है कि एएलटीएफ पुलिस शराब बिक्री को लेकर महुआ थाना क्षेत्र के अख्त्तियारपुर गांव छापेमारी करने गई थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस शराब कारोबारी को लेकर महुआ थाना लौट रही थी तभी शराब कारोबारी के समर्थकों ने पुलिस वाहन को घेर लिया और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर करने लगे। धीरे धीरे माहौल बिगड़ने लगा और स्थानीय लोग पुलिस के साथ भीड़ गए। इस दौरान ग्रामीणों ने एएलटीएफ पुलिस के साथ दुर्व्यवहार भी किए। साथ ही वहां मौजूद समर्थकों ने होमगार्ड जवान अनंत सिंह के राइफल को छीन लिया

रायफल छिनने की खबर सुन पहुंचे पदाधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमन सुरभ और महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के साथ भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों ने अख्तियारपुर गांव को नाकेबंदी कर दिया और फिर छीने गए रायफल को भी बरामद कर लिया।रायफल छिनने वाले लोगों की पहचान पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि जिन्होंने रायफल छिनने की घटना को अंजाम दिया है पुलिस वैसे लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने में लगी हुई है।

क्या कहते हैं महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमन सौरभ
महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमन सौरभ ने बताया कि छीने गए रायफल की बरामदगी के बाद पुलिस उन बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उन आरोपियों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

 

विधानसभा अध्यक्ष ने छठघाटों व सड़क का किया शिलान्यास

असिस्टेंट प्रोफेसर बन बढ़ाया क्षेत्र का मान

छात्रों में चिंता और अवसाद के क्या कारण है?

क्या भारत में 11.4% लोगों को डायबिटीज़/मधुमेह है?

हमारे लिए जल जीवन मिशन का क्या महत्त्व है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!