दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक प्रदर्शन व बैठकों का दौर जारी है
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, निर्मला सीतारमण, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह और अन्य गुरुवार को नई दिल्ली में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के सम्मान में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए।
सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को शुक्रवार को श्रीनगर में 15वीं कोर के कमांडर द्वारा सुरक्षा स्थिति तथा सेना द्वारा अपने क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई।
श्रीनगर में गुरुवार को पहलगाम आतंकवादी हमले पर सर्वदलीय बैठक के दौरान कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, राज्य के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और अन्य।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे। राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि आतंक के खिलाफ देश एकजुट है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आतंकी भाई से भाई को लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने श्रीनगर में इस हमले में घायलों से भी मुलाकात की।
शिमला राजभवन में उस मेज से पाकिस्तान का झंडा गायब है जिस पर जुलाई 1972 के शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, शिमला में, शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025। पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा उठाए गए कड़े कदमों के खिलाफ प्रतिक्रिया के रूप में पाकिस्तान ने गुरुवार को 1972 के शिमला समझौते को निलंबित कर दिया।
दक्षिण कश्मीर के सुंदर पहलगाम के पास मंगलवार को पर्यटकों पर हुए हमले के बाद अमृतसर के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी-वाघा क्रॉसिंग की ओर सामान लेकर जाते लोग।
यूनाइटेड किंगडम लेबर पार्टी की सांसद कैथरीन वेस्ट गुरुवार को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित करती हुईं।
पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े आदिल थोकर के घर का मलबा, जिसे अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में अधिकारियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया, शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025। बैसरन पहलगाम घटना में उसकी कथित भूमिका सामने आने के बाद अधिकारियों ने विस्फोट के जरिए उसके घर को जमींदोज कर दिया, जिसमें 26 लोग, ज्यादातर पर्यटक मारे गए थे।
बीएसएफ के जवान अमृतसर के पास अटारी-वाघा सीमा पर एकीकृत चेक पोस्ट पर पहरा देते हुए, शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमलों के बाद सुरक्षा उपायों को बढ़ाते हुए अटारी सीमा को सभी प्रकार की आवाजाही के लिए बंद करने की घोषणा की है।
नई दिल्ली में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ ‘दिल्ली बंद’ का आह्वान करते हुए व्यापारियों ने चांदनी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया।
आरोपी छात्र ने मांगी माफी
बता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर स्थित पहलगाम की बैसरन घाटी में आतकियों ने 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, आरोपी छात्र के खिलाफ मामला बढ़ने के बाद उसने अपनी फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दी। वहीं, एक दूसरा वीडियो शेयर करते हुए उसने माफी भी मांगी है। उसका कहना है कि वो किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था।
असम सीएम का सख्त आदेश
इससे पहले असम पुलिस ने पहलगाम हमले पर पाकिस्तान का बचाव करने वाले विपक्षी विधायक अमिनुल इस्लाम को भी देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इस पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान को समर्थन देने वाला कोई भी शख्स बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस को भी इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं।
- यह भी पढ़े…………….
- राहुल गांधी जी सावरकर ने स्वंत्रता दिलाई और आप क्या रहे है- सुप्रीम कोर्ट
- उन महिलाओं का सूना जीवन कैसे भरेगा ?
- आतंकी हमला एक भयानक याद दिलाता है कि आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है-उपराष्ट्रपति धनखड़
- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ का टूरिस्टों को मारना कायरतापूर्ण घटना : अशोक अरोड़ा