कक्षा 1 – 8 तक के सरकारी स्कूली बच्चों का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी

कक्षा 1 – 8 तक के सरकारी स्कूली बच्चों का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी

श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन (बिहार )।

सीवन जिला सहित दारौंदा प्रखंडाधीन सभी सहकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 – 8 तक के छात्र-छात्राओं का द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन परीक्षा 2025 -26 का आयोजन दिनांक 15/12/2025 से 22/12/2025 तक दो पाली में संचालित होगी।
पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक संचालित होगी।

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

जिसका निम्न कार्यक्रम इस प्रकार हैं :-
15.12.2025 (सोमवार) को प्रथम पाली में वर्ग 3 से 8 के लिए-
पर्यावरण अध्ययन/सामाजिक विज्ञान।
दूसरी पाली में वर्ग 1 व 2 के लिए –
हिन्दी/उर्दू मौखिक परीक्षा

16.12.2025 को प्रथम पाली में (कक्षा III-VIII) के लिए – हिंदी/उर्दू।

दूसरी पाली में कक्षा III-VIII के लिए – गैर-हिंदी भाषी के लिए हिंदी

17.12.2025 (बुधवार) को प्रथम पाली में (कक्षा III-V ) के लिए- गणित।
दूसरी पाली में कक्षा III-V के लिए – गणित।

18.12.2025 (गुरुवार) को प्रथम पाली में कक्षा III-V के लिए – अंग्रेजी।
दूसरी पाली में कक्षा VI-VIII के लिए- अंग्रेजी।

20.12.2025 (शनिवार) को
गणित (कक्षा I और II ) के लिए मौखिक परीक्षा।
दूसरी पाली में कक्षा I और II के लिए अंग्रेजी मौखिक परीक्षा।

22.12.2025 (सोमवार) को प्रथम पाली में- विज्ञान
(कक्षा VI-VIII के लिए)। दूसरी पाली में – संस्कृत (कक्षा VI-VIII के लिए)।

कक्षा I से कक्षा II तक के बच्चों के लिए दूसरी तिमाही मूल्यांकन का प्रारूप मौखिक होगा, जिसका संचालन विद्यालय द्वारा किया जाएगा।
जबकि कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिये लिखित मूल्यांकन/परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्न पत्रों को E-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके आधार पर निदेशानुसार विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन परीक्षा निर्धारित तिथि के अनुसार आयोजित की जायेग।
परीक्षा की अवधि में पी०एम० पोषण योजना अन्तर्गत मध्याह्न भोजन के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।

वीक्षकों को सख्त हिदायत दी जाती है कि परीक्षा की पवित्रता बनाये रखेंगे एवं किसी भी तरह की
अनियमितता बरते जाने पर उचित कार्रवाई की जाये।

परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को पाठ्‌यपुस्तक/ नोट बुक इत्यादि साथ ले जाने की अनुमति प्रदान नहीं किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!