सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री कुंवर विजय शाह को राहत दी है

सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री कुंवर विजय शाह को राहत दी है

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी मामले में बीजेपी मंत्री कुंवर विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक को लेकर अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मपी के मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक के अपने अंतरिम आदेश को आगे बढ़ाया। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के समक्ष लंबित कार्यवाही को भी बंद कर दिया क्योंकि टॉप अदालत इस मामले पर विचार कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने डीआईजी पुलिस की तरफ से प्रस्तुत रिपोर्ट की जांच की जिसमें कहा गया है कि तीन आईपीएस अधिकारियों की एसआईटी गठित की गई थी और 21 मई को जांच शुरू हुई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने SIT को जांच के लिए दिया समय

एसआईटी रिपोर्ट में कहा गया है कि सबूत इकट्ठा किए गए है, गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं और जांच अभी शुरुआती फेस में है। इसके लिए अभी और समय चाहिएम सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी को जांच के लिए समय दे दिया।

सोफिया कुरैशी पर दिया था विवादित बयान

विजय शाह आलोचनाओं के घेरे में तब आए थे, जब उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी मीडिया के सामने रखने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने उन्हें पहले फटकार लगाई थी। वहीं इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई 19 मई को की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आ रहे हैं। उससे पहले कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह ने फिर से माफी मांगी है। यह माफी उन्होंने तब मांगी है, जब 28 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। वहीं, मंत्री विजय शाह अभी अंडरग्राउंड ही हैं। वह किसी भी सार्वजिनक कार्यक्रम में नहीं दिख रहे हैं। मंत्री विजय शाह के खिलाफ इंदौर के मानपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज है। एसआईटी ने वहां पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पार्टी एसआईटी की रिपोर्ट का कर रही इंतजार

दरअसल, मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया पर तब विवादित बयान दिया है, जब पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर को सेलिब्रेट कर रहा है। साथ ही देश में हर जगह पर बीजेपी तिरंगा यात्रा निकाल रही है। ऐसे में विजय शाह के बयान से बीजेपी असहज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले पार्टी विजय शाह पर कुछ फैसला ले सकती है। पार्टी भी एसआईटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

महिला सम्मेन को संबोधित करने आ रहे पीएम मोदी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को आगे कर दुनिया को पीएम मोदी ने अलग संदेश दिया था। समरसता के साथ महिला सशक्तिकरण का भी मैसेज था। विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर घटिया बात कर पीएम मोदी की सोच को पलीता लगा दिया। 31 मई को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधन करेंगे। साथ ही कार्यक्रम स्थल की पूरी कमान भी महिलाओं के हाथ में ही होगी।

ऐसे में पीएम मोदी जब एमपी की धरती से महिलाओं की बात करेंगे तो विजय शाह की बात लोगों के जहन में आएंगे। कांग्रेस के साथ-साथ आमलोग भी विजय शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। यही एनडीए में शामिल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी विजय शाह को हटाने की मांग की है।

अटकलें हैं कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले विजय शाह पर कोई फैसला ले सकती है। शायद यही वजह है कि विजय शाह ने तीसरी बार भी माफी मांगी है। वह इंदौर में कैबिनेट की मीटिंग में भी शामिल होने नहीं गए थे। विवाद के बाद से ही सरकार और संगठन ने उनसे दूरी बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!