मखमली बिस्तर देख घर में सो गया चोर.. सुबह परिजनों ने उठाया.. पीटा… पुलिस को सौंपा
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
UP क़े ज़िला कानपुर क़े नजीबाबाद में घर में चोरी करने घुसा चोर बैड पर मखमली बिस्तर देख थोड़ी देर आराम क़े मूड़ से लेट गया.. ऐसी नींद आई की सुबह घर क़े लोगो ने उठाया।
जेब में सोने चांदी क़े जेवरात व एक बैग में भरा सामान भी यही रखा मिला।
आरोपी युवक अरुण कुमार को भीड़ ने पीटकर पुलिस क़े हवाले कर दिया। अरुण ने बताया की वह नशे में विनोद क़े घर में घुस गया था।
यह भी पढ़े
बिहार में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, अत्याधुनिक हथियारों से सुरक्षा बलों पर किया था हमला
वैशाली में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर अमेरिका के लोगों से ठगी, कोलकाता के पांच आरोपी गिरफ्तार
बिहार के 46 अंचलों में नए CO की पोस्टिंग, देखें पूरी सूची…..