पत्नि ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या एवं घटना में प्रयुक्त तलवार बरामद

पत्नि ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या एवं घटना में प्रयुक्त तलवार बरामद

बरौली थाना अंतर्गत हत्या कांड का 06 घंटे के अंदर उद्‌भेदन

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

24 मई की रात्रि समय करीब 23:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि गोपालगंज जिला के बरौली थाना अंतर्गत बतरदेह टोला कटहरी बारी में ध्रुप कुमार, पे० रामू प्रसाद की हत्या तलवार से काटकर कर दिया गया है। जिस संबंध में मृतक ध्रुप प्रसाद के पिता रामू प्रसाद के आवेदन के आधार पर बरौली थाना कांड संख्या 151/2025 दिनांक 25.05.2025 धारा 103 (1)/238/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसधान के कम में पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए हत्या में शामिल मृतक के चचेरा भाई बिकेश कुमार को मदारपुर, थाना लकडी नबीगंज, जिला सिवान से एवं मृतक ध्रुप प्रसाद की पत्नि को उनके घर से घटना घटित होने के 06 घंटा के अंदर गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त तलवार बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. बिकेश कुमार, उम्र 25 वर्ष, पे० स्व० छोटेलाल प्रसाद सा० बतरदेह टोला कटहरी बारी थाना बरौली
2. मृतक की पत्नि
> बरामद सामानः-
1. हत्या में प्रयुक्त तलवार
2. मोबाईल-01
पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनों के बीच 56 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका पता घ्रुप प्रसाद को चल गया था। इसी को लेकर षडयन्त्र के तहत ध्रुप प्रसाद की हत्या कर दिये।

यह भी पढ़े

50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की दो खिलाड़ी बिहार राज्य नेटबॉल टीम में चयनित

लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज बगौरा में खेल प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत।

Raghunathpur: फिरोजपुर गांव में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक का हुआ आयोजन

सदर प्रखण्ड 20 सूत्री कार्यालय का हुआ उद्घाटन विधायक ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!