4 साल से न्याय की गुहार लगा रही महिला तीन दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है बैठी
थाना रामनगर, ग्राम सोहई बड़नपुर पुष्पा देवी नाम की महिला को मुस्लिम परिवार लगातार कर रहा है परेशान
आरोप है लेखपाल और राजस्व विभाग की मिलीभगत भी शामिल है!
गन्ना दफ्तर में अकेली महिला पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठी है
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
रामनगर! प्रकरण रामनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बडनपुर का है जहां पर राजस्व विभाग की मिली भगत पीड़ित महिला पिछले तीन दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रही है आरोप है कि विपक्षी जन जमील शकील आदि के द्वारा पीड़ित महिला के घर आने जाने का रास्ता कांटे की टहनियों व कटीले तार तथा खंभों से जबरन बंद कर दिया है ।
इसके संबंध में पीड़ित महिला के द्वारा पिछले कई सालों से थाना तहसील व जिला अधिकारी कार्यालय पर सैकड़ो प्रार्थना पत्र देने के उपरांत कोई कार्यवाही न होने पर अब पीड़ित के द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी गई है तथा पीड़ित के द्वारा हल्का लेखपाल व राजस्व विभाग की मिलीभगत उक्त विपक्षियों पर अभी तक ना कोई कार्यवाही हुई है और ना ही अभी तक पीड़िता का रास्ता खुलवाया गया है ।
मंगलवार को तहसीलदार तथा चौकी प्रभारी महादेवा दलबल के साथ पहुंचे लेकिन उक्त विपक्षियों के आगे वह वह भी नतमस्तक हो गए तथा राजस्व और पुलिस की टीम बैरंग लौट आई इससे विपक्षियों के हौसले और बुलंद हो गये पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जमील शकील आलम पुत्रगण अब्दुल हमीद व श्याम मनोहर पुत्र राम तीरथ आलोक पुत्र श्याम मनोहर जो काफी दबंग तथा ऊंची पहुंच वाले व्यक्ति हैं जिनके द्वारा पीड़िता का पैतृक रास्ता जबरन बंद कर के अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसमें तहसील प्रशासन रामनगर चौकी प्रभारी महादेव की भूमिका पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं ।
पीड़िता पिछले तीन दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है उसकी हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है लेकिन प्रशासनिक आला अधिकारी भ्रष्टाचार में इस तरह लिप्त है कि पीड़िता की अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है अब देखना यह है कि भ्रष्टाचार में लिफ्ट प्रशासन अपनी कुंभ करनी नींद से कब जगाता है और पीड़िता को न्याय कब मिल पाता है ।
यह भी पढ़े
बिहार बंद पूरी तरह विफल, जनता ने नकारा इंडी गठबंधन का आह्वान : श्याम बिहारी अग्रवाल
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एकमा में 103 गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव-पूर्व जांच
PM मोदी को मिला नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
परफेक्शन की तलाश में खो गए गुरुदत्त,कैसे?
सांप के डसने के बाद इलाज का रामबाण उपाय
राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश
सीवान में हुआ फाइब्रोस पार्टनर्स मीट, जुटे दर्जनों पार्टनर