युवा पीढ़ी रामपदारथ बाबू के आदर्शो को अपनाएं: सोहन ठाकुर
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):

सारण जिला के अमनौर प्रखण्ड के कटसा बाजार पर बुधवार को चिकित्सक रामपदारथ पंडित की तीसरी पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई।
समारोह को संबोधित करते हुए अवकाश प्राप्त शिक्षक सोहन ठाकुर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में रामपदारथ पंडित का स्थान आज सर्वोपरि है।वे चिकित्सका के माध्यम से गरीब गरीबों की अनवरत सेवा करते रहे।
राजेश उपाध्याय ने कहा कि रामपदारथ बाबू गरीबों, पीड़ितों के आवाज थे।दुसरो के लिए जीने वाले कभी मरते नहीं वे अपने सुविचारों से आज भी जीवित हैं। पूर्व प्राचार्य रामप्रवेश पंडित ने कहा कि आज युवा पीढ़यों को उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है।
समारोह को मुुख्य रूप से पूर्व शिक्षक रमेश सिंह, सरपंच रामप्रवेश ठाकुर, डा.रामायण पंडित, डा.संजीव कुमार, उमेश पंडित, कमलेश कुमार, पूर्व सरपंच रामनरेश तिवारी, प्रवीण सिंह, सुबास कुमार आदि ने संबोधित किया।अध्यक्षता पूर्व शिक्षक सोहन ठाकुर व धन्यवाद ज्ञापन डा.राजीव कुमार ने किया।
यह भी पढ़े
कुर्ला में मस्जिद के ऊर्दू टीचर के घर महाराष्ट्र ATS का छापा, गैजेट्स जब्त
सिसवन की खबरें : श्री साहेब बाबा धाम से शुरू हुई साप्ताहिक धर्म यात्रा संपन्न
मैरवा के कविता में काशी के कोतवाल श्रीकालभैरव का प्रकट्योत्सव मनाया गया
धमाका एक बार फिर से दिल्ली के पुराने जख्मों को ताजा कर गया है


