जेल देखने की चाहत में युवक ने पी लिया शराब

जेल देखने की चाहत में युवक ने पी लिया शराब

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

नशे में गिरफ्तार युवक की अजीबोगरीब इच्छा सुन पुलिस भी हैरान

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क*

बिहार के किशनगंज में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक शराब इसलिए पिया क्योंकि उसे जेल देखना था। उसने अपनी चाहत को पूरा करने के लिए बंगाल जाकर शराब पिया। नशे में उत्पाद विभाग की टीम ने उसे पकड़ा और जुर्माना देकर जाने को कहा, लेकिन वह जेल भेजे जाने की जिद्द करने लगा।

एक दशक पहले तक कक्षा 9 के पाठ्यक्रम में कहानीकार यशपाल की ‘अखबार में नाम’ शीर्षक से एक कहानी हुआ करती थी। जिसमें कहानी के पात्र की अजीब इच्छा बताई गई थी। कहानी के पात्र गुरदास की इच्छा थी कि अखबार में उसका नाम छपे। इसी चाहत के बीच कहानी के पात्र गुरदास का एक एक्सीडेंट हो जाता है। चालाक वकील अखबार में नाम छपे, कहानी के पात्र गुरदास की इस चाहत का फायदा उठाते हुए एक्सीडेंट का अपने पक्ष में कर लेता है।

इसी तरह का एक अजीबोगरीब मामला बिहार के किशनगंज से सामने आया है। बिहार के किशनगंज के राजकुमार यादव को वर्षों से जेल देखने की चाहत थी, जो उसने पूरी की। दरअसल, बंगाल से शराब पीकर लौट रहे राजकुमार यादव को चेकपोस्ट से उत्पाद विभाग ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। आमतौर पर उत्पाद अधिनियम के तहत पहली बार शराब पी कर पकड़े जाने के बाद जुर्माने का प्रावधान है। जुर्माना अदा करने के बाद आरोपी को छोड़ दिया जाता है। गिरफ्तार होने के बाद राजकुमार अधिकारियों से जेल भेजे जाने की जिद्द करने लगा। वह किसी भी कीमत जुर्माना देकर बाहर नहीं आना चहता था।
मुझे जेल देखना है
राजकुमार ने उत्पाद अधिकारियों को बताया कि वह जेल देखना चाहता है और इसी मौके की तलाश में था। इसलिए वह जुर्माना नहीं भरेगा। उत्पाद विभाग के अधिकारी भी उसकी इस अजीबोगरीब मांग पर हतप्रभ हो गए। अधिकारियों और जवानों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो अपनी जिद्द पर अड़ा रहा। अंत में विभाग ने उसकी इच्छा को पूरा करते हुए मेडिकल जांच करवाए जाने के बाद उसे जेल भेज दिया।

यह भी पढ़े

 

बक्सर में रिश्तेदार निकला चोर…3 महीने में पर्दाफाश

सिवान का कुख्यात अपराधी नबी खलीफा उर्फ छोटू सारण में गिरफ्तार 

छपरा नगर जदयू का कार्यकारिणी की बैठक वार्ड संख्या 36 में सम्पन्न

प्रशासन द्वारा हटाये गये अतिक्रमण को फिर से कर लिया कब्‍जा

भागर पंचायत में हो रहा है जीविका भवन का निर्माण

Leave a Reply

error: Content is protected !!