बावनडीह के युवाओं ने की सड़क किनारे झाड़ियों की सफाई, निखर गया सड़क का सौंदर्य व आवागमन होगी सुलभ
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा/रसुलपुर (सारण) :
विगत दिवस लगातार हुई अतिवृष्टि व बरसात के मौसम में सारण व सिवान जिले को जोड़ने वाली सीमावर्ती बावनडीह क्षेत्र में सड़कों के किनारे खरपतवार व झाड़ियां काफी बड़े आकार में फैल गई थीं, जिससे छोटे-बड़े वाहनों व पैदल यात्रियों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही थी। इस समस्या को देखते हुए रविवार को बावनडीह गांव के स्थानीय युवाओं ने स्वयं पहल करते हुए सफाई अभियान चलाया।
इस दौरान बावनडीह पॉलिटेक्निक कॉलेज से रसुलपुर-चैनपुर मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़क के दोनों किनारों की लगभग 200 मीटर लंबाई तक युवाओं ने झाड़ियों की सफाई की। इस अभियान में सरोज गिरी, पियूष कुमार, लालबाबू गिरी, विनय गिरी, संजीव शर्मा, चंदन ठाकुर, प्रिंस कुमार, आकाश कुमार सहित सैकड़ों युवाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
नोनिया समाज के नेता व एकमा-हंसराजपुर निवासी रवि कुमार महतो सहित स्थानीय लोगों ने युवाओं की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल आवागमन सुगम हुआ है, बल्कि सफाई से सड़क का सौंदर्य भी निखर गया है।
यह भी पढ़े
तुम्हारी मुर्गी मेरे दरवाजे पर कैसे आई! फिर गोलियों से थर्राया पूरा इलाका
एक ही लड़की से दो दोस्तों को हुआ प्यार, फिर प्लान बनाकर एक ने किया दूसरे का कत्ल
सीवान की खबरें : दान पेटी को अज्ञात चोरों ने तोड़कर लगभग 5 हजार रुपये की चोरी
कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद सरकार सख्त
चुनाव आयोग की टीम बिहार दौरे पर आई है
क्या पाक उच्चायोग के कर्मचारी भ्रष्टाचार के जरिए वीजा आवेदकों का शोषण करते हैं?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, गिल करेगे कप्तानी