ट्रेन से कटकर मरे युवक की तीसरे दिन हुई शिनाख्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कारीसाथ एवं बिहिया रेलवे स्टेशन के बीच दो दिन पूर्व ट्रेन से कटकर मरे युवक की शिनाख्त हो गयी. उसकी पहचान सुपौल जिले के कुनौली थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव निवासी मो शफीक के 18 वर्षीय पुत्र मो मुर्शीद के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह कारीसाथ एवं बिहिया स्टेशन के बीच अप लाइन पर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था.
उसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. रेल पुलिस द्वारा अज्ञात के रूप में शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया था. इधर, मृतक के बड़े भाई मो अमजद ने बताया कि वह बिहिया के साहेब टोला में करीब आठ महीने से किराये का मकान लेकर रहता था और मजदूरी करता था. दो माह पहले उसका छोटा भाई मो. मुर्शीद भी गांव से बिहिया उसके साथ काम करने आया था. मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह साहेब टोला से बिहिया बाजार की तरफ निकला था.
इसी बीच यह घटना घट गयी. छोटा भाई एवं अन्य लोग उसकी काफी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था. सोशल मीडिया पर चले खबर के बाद गुरुवार की सुबह उन लोगों को इस घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद परिजन अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह पहुंचे और शव को देख उसकी पहचान की. इसके बाद परिजन शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गये.
बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में छोटा था. उसके परिवार में मां गुलेशा खातून व दो भाई मो. अमजद, मो.खुर्शीद एवं एक बहन रेहाना खातून है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. मां गुलेशा खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़े
टीबी मुक्त शहर के लिए संस्था द्वारा पंचायतों का किया गया चयन
लक्ष्य कार्यक्रम: सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल का राज्य स्तरीय टीम ने किया दो दिवसीय असेस्मेंट
सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा महंगा, दो युवक गिरफ्तार
झारखंड में अफसरशाही को भ्रष्टाचार का घुन लगा है, कैसे?