चना बेचने वाले बुजुर्ग के घर हुई चोरी, एसपी ने दिए एक लाख रुपये

  चना बेचने वाले बुजुर्ग के घर हुई चोरी, एसपी ने दिए एक लाख रुपये

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनगर में एक बुजुर्ग चना बेचने वाले के घर चोरी हो गई और लुटेरों ने ना सिर्फ इस बुजुर्ग को पीटा बल्कि बुजुर्ग की सारी जमा पूंजी भी ले गए। इसके बाद श्रीनगर के एसएसपी आईपीएस संदीप चौधरी ने ऐसी दरियादिली दिखाई कि हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है। बुजुर्ग का कहना है कि उसने अपने अंतिम संस्कार के लिए यह पूंजी रखी हुई थी। लेकिनआईपीएस की मदद के बाद बुजुर्ग के चेहरे पर खुशी लौट आई है।

दरअसल, श्रीनगर के बोहरी कदल इलाके में चना बेचने वाले 90 वर्षीय अब्दुल रहमान के घर से शनिवार को चोरों ने करीब एक लाख रुपये लूट लिए। अब्दुल रहमान ने अपने अंतिम संस्कार के लिए यह पैसे रखे थे। जब यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप चौधरी की जानकारी में आया तो उन्होंने खुद अब्दुल रहमान से इस मामले की जानकारी मांगी और उनकी मदद करने का फैसला किया। संदीप चौधरी ने रहमान को अपनी तरफ से एक लाख रुपये दिए।

श्रीनगर के उप महापौर परवेज अहमद कादरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि श्रीनगर पुलिस और संदीप चौधरी द्वारा बुजुर्ग चना विक्रेता के लिए उनके घर से लूटे गए एक लाख के रुपए के साथ उनकी सहायता की है, यह एक सराहनीय निर्णय है। अब्दुल रहमान ने अपने अंतिम संस्कार के लिए पैसे बचाए थे, वह अकेले रहते हैं।

एसएसपी ने कहा कि मानवता पैसे और अन्य वस्तुओं से काफी बड़ी है। एसएसपी संदीप चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके इसकी जांच शुरू कर दी है। वह खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। उधर सोशल मीडिया पर आईपीएस संदीप चौधरी की जमकर तारीफ हो रही है और लोग उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं।

यह भी पढ़े

पत्नी दूसरे मर्द से कर ली शादी ! थाना पहुंचकर पति बोला- मेरी बीवी दिलाओ

महाराजगंज के मंदिर में डबल मर्डर, खून से लथपथ मिली पुजारी-पुजारिन की लाश  

 करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 

शराब बेचने का विरोध करने पर खेत जुताई कर रहे किसान पर जानलेवा हमला

क्या सरकार को क्रिप्टो लेनदेन को विनियमित करने के लिए लाना चाहिए कानून?

क्या चौथी पीढ़ी के युद्ध के लिए तैयार है भारत?

असामाजिक तत्वों ने शराब पीकर बोतले स्कूल में फेंकी

Leave a Reply

error: Content is protected !!