वैशाली में किराना दुकान से चोरी का मामला सुलझा:दो आरोपी गिरफ्तार, 38 हजार रुपये और मोबाइल बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली के चांदपुरा थाना क्षेत्र में एक किराना दुकान से हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। किराना स्टोर के मालिक संतोष कुमार राय की दुकान से चोरी हुई थी। उन्होंने 14 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। चैनपुर नन्हकार स्थित दुकान से चोरों ने रात में सटर का लॉक तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नकद और सामान चुरा लिया था।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार की चोरी पुलिस ने 21 सितंबर को दो संदिग्धों को पकड़ा। आरोपी रौशन कुमार उर्फ मनोज कुमार और केशव कुमार चैनपुर नन्हकार के रहने वाले हैं। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया।पुलिस ने आरोपियों के घरों की तलाशी ली।
रौशन कुमार के घर से 25,760 रुपये और एक रेडमी मोबाइल फोन मिला। केशव कुमार के घर से 12,490 रुपये और चोरी में इस्तेमाल किया गया लोहे का सब्बल बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े
वह तो पितृपक्ष में श्मशान घाट पर भी कवि सम्मेलन करवाते थे …
वाराणसी कचहरी में पुलिस व अधिवक्ता विवाद खत्म होने के आसार !
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री माता की हुई पूजा।
सिधवलिया की खबरें : बिजली के पंखे की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत