दानापुर रेल मंडल में चोरी का खुलासा:भोजपुर के 2 शातिर चोर गिरफ्तार, 7.20 लाख के जेवरात बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दानापुर रेल मंडल की पुलिस ने ट्रेन में चोरी के मामले में दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भोजपुर के राजन कुमार और आशीष कुमार के रूप में हुई है।पुलिस ने इनके पास से 7 लाख 20 हजार रुपए की सोने-चांदी के जेवर सहित अन्य सामान बरामद किया है।
पटना रेल एसपी अमरतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि 18 सितंबर को डॉक्टर आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन में मोहम्मद कामरान मल्लिक अपनी मां के साथ यात्रा कर रहे थे।आरा स्टेशन पर अज्ञात चोर ने उनकी मां का काला पर्स चुरा लिया। पर्स में सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल और कागजात थे।
पीड़ित ने पटना जंक्शन पर शिकायत दर्ज कराई। एसआईटी का गठन किया था मामले की जांच के लिए रेल पुलिस उपाधीक्षक दानापुर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। वैज्ञानिक अनुसंधान और साक्ष्य के आधार पर छापेमारी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी चोरी के जेवरात को तुरंत बेच देते थे। पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पिछले 24 घंटों में रेल पुलिस और आरपीएफ की टीम ने चोरों के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं।इसके अलावा एक शराब तस्कर को भी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है।
यह भी पढ़े
बिहार पुलिस ने छह साइबर फ्राड को किया गिरफ्तार
वैशाली में किराना दुकान से चोरी का मामला सुलझा:दो आरोपी गिरफ्तार, 38 हजार रुपये और मोबाइल बरामद
वह तो पितृपक्ष में श्मशान घाट पर भी कवि सम्मेलन करवाते थे …
वाराणसी कचहरी में पुलिस व अधिवक्ता विवाद खत्म होने के आसार !
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री माता की हुई पूजा।
सिधवलिया की खबरें : बिजली के पंखे की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत