बिहार के पुलिस डिपार्टमेंट के अंदर हो गया है बड़ा बवाल  

बिहार के पुलिस डिपार्टमेंट के अंदर हो गया है बड़ा बवाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार के पुलिस डिपार्टमेंट के अंदर बड़ा बवाल हो गया है। इसकी वजह है कि एक SP ने अपने ही प्रभाग के अंदर काम करने वाले एक सीनियर इंस्पेक्टर को बहन के नाम वाली गंदी गाली दी है। गाली का प्रयोग एक बार नहीं कई बार किया गया है, जिससे सीनियर इंस्पेक्टर ही नहीं बल्कि इस बात की जानकारी मिलने के बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन भी गुस्से में है। इंस्पेक्टर्स के इस एसोसिएशन ने इस मामले में सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हस्तक्षेप करने की मांग कर दी है। साथ ही गाली देने वाले SP साहब पर कार्रवाई की भी डिमांड कर दी गई है। इस बात के सामने आने के बाद से पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, पूरा मामला बिहार पुलिस के स्पेशल ब्रांच से जुड़ा है। IPS अधिकारी दीपक वर्णवाल स्पेशल ब्रांच में SP (A) के पोस्ट पर तैनात हैं। इन पर गंभीर आरोप लगा है कि इन्होंने ही सीनियर इंस्पेक्टर अजय सिंह के साथ गाली-गलौज की। इनके साथ अमर्यादित तरीके से व्यवहार किया। यह मामला शुक्रवार का है। पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारी हमेशा अनुशासित तरीके से ड्यूटी करने की पाठ सीनियर से लेकर जूनियर अफसरों और जवानों को पढ़ाते आए हैं।
SP के व्यवहार से परेशान होकर सीनियर इंस्पेक्टर अजय सिंह ने अपने एसोसिएशन के सामने पूरी बात को रखा। इसके बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह हरकत में आ गए हैं। इन्होंने कहा कि सिपाही से लेकर डीजी तक अनुशासन से बंधे हुए हैं। हर किसी को अनुशासन का पालन करना है। पुलिस विभाग में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि उनका व्यवहार अमर्यादित, निंदनीय और अपराधकृत है।
बिहार पुलिस एसोसिएशन ने इस घृणित शब्द उच्चारण के घटना की निंदा करते हुए स्पेशल ब्रांच के SP दीपक वर्णवाल पर जल्द से जल्द आईपीसी धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग राज्य सरकार से कर दी है। इस संबंध में एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल पुलिस मुख्यालय में सीनियर अधिकारियों से मिलकर लिखित कंप्लेन भी करेगा। साथ ही मुख्यमंत्री को भी लिखित आवेदन देकर इस घटना पर संज्ञान लेने की मांग करेगा।

यह भी पढ़े

महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में हुआ ‘पादप दान’ कार्यक्रम का संयोजन।

गरज के साथ अभी और होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट.

श्राद्ध अपने संस्कारों को बेहतर बनाने का दिन है.

ग्रामीण, खेतिहर व गरीब अदालतों का दरवाजा खटखटाने में झिझकते हैं,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!