“मेरठ सौरभ हत्याकांड से सबक सीखने की जरूरत है

“मेरठ सौरभ हत्याकांड से सबक सीखने की जरूरत है

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

 

“मेरठ सौरभ हत्याकांड से सबक सीखने की जरूरत है आज के शादीशुदा पुरूषों को अन्यथा हो सकता है इससे भी खतरनाक अंजाम”
दिल दहला देने वाली घटना जो उत्तर प्रदेश के मेरठ ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत से निकल कर बाहर आई वो वाकई में आहत कर देने वाली है।
क्या पता था मृतक सौरभ को कि जिस मुस्कान के चेहरे में अपनी मुस्कान ढूंढ कर अपने परिजनों का विरोध करके उससे सात फेरे लेकर अपना जीवन संगनी बना लिया था वही मुस्कान को पांच वर्ष के बेटी होने के बाद इस्क का खुमार चढ़ेगा और अपने पति सौरभ के पन्द्रह टुकड़े करके ड्रम में चुन कर कुल्लू मनाली अपने आशिक साहिल के साथ जाकर होली खेलेगी और उसका जन्म दिन मनायेगी।

जरा सोचिए कि मीट की दुकान पर जब कोई बकरा या मुर्गा हलाल करता है तो शायद मीट खरीदने वाले मुंह कुछ देर के लिए फेर लेते हैं पर वो कलयुगी मुस्कान किस तरह से अपने जिंदा जीवनी साधी के सीने को खंजर से चीरती हुई पन्द्रह टुकड़ों में तब्दील करके ड्रम में चुनवा कर अपने पति का सर और दोनों हाथों के पंजे को लेकर अपने आशिक साहिल के घर जाकर रंगोलियां मना कर कलंकित हो रही थी।

हालांकि मामाले का पर्दाफाश हुआ और मुस्कान साहिल अब सलाखों के पीछे हैं, इससे पहले भी कई पुरूष ऐसी जिस्म की भूखी महिलाओं का शिकार हो चुके हैं और आज भी हो रहें हैं।

तभी तो जयपुर से भी एक तस्वीर निकल कर सामने आई जहां पर अपने पति की हत्या आशिक के साथ करके पति की बाडी बोरे में भर कर अपने आशिक के बाइक पर सवार होकर पूरा शहर घूमते हुए जंगल में जाकर मृत शरीर को आग के हवाले कर दी।

हम ऐसा नहीं कहते की सभी औरतें ऐसी ही है पर आज के तारीख में सोशल मीडिया एक ऐसा आशिकी का केन्द्र बन चुका है कि लगभग90% से ज्यादा महिलाएं फेसबुक मैसेंजर इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती है और हैलो हाय जैसे मैसेज का रिप्लाई करके एक दुसरे के करीब आ कर अपनी तारीफ ग़ैर मर्द से सुन कर अपने पति से दुरियां बनाने लगती है पति जब इन बातों पर ध्यान देना शुरू करता है तो सच्चाई सामने आ जाती है और वहीं से पति दुश्मन बन जाता है और मौका मिलते ही अपने आशिक का सहारा लेकर अपने पति को मौत की नींद सुला देती हैं तो कुछ पति आत्महत्या करके खुद अपनी जीवनलीला समाप्त कर देते हैं।

कुछ मामले मीडिया द्वारा हाईलाइट हो जाती है जो देश के कोने कोने पर सवाल खड़े हो जाते हैं तो कुछ मामले सिर्फ थाने चौकी तक सीमित रह कर सिमट जाते हैं।

अक्सर ऐसा मामला उन्हीं के साथ होता है जिनके पत्नियां सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती है,इस लिए यदि किसी पुरुष को लगता है कि उसकी भी पत्नी ऐसी हरकतें कर रही है किसी गैर मर्द से बातें कर रही है घर में कल क्लेश कर रही है तो उसे तुरंत दूरी बना लें और हो सके तो तलाक देकर उससे अलग हो जाए ताकि आपका जीवन और आपके बच्चे का जीवन आपके परिवार का जीवन नरक होने से पहले बच जाए।

नहीं तो सौरभ की तरह और ऐसे तमाम सौरभ कल के मुंह में समा चुके हैं ऐसे ही आपके साथ ना हो इसलिए बिना लड़ाई झगड़ा किया या तो उसे उसके आशिक के पास भेज दो या फिर अलग हो जाओ।

यह भी पढ़े

कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में आयोजित 1008 कुण्डीय जनकल्याण शिव शक्ति महायज्ञ में उमड़ी भीड़

विश्वा, पटना की प्रस्तुति, स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित, नुक्कड़ नाटक,”सफाई में भलाई” का प्रदर्शन

ब्राह्मण समाज का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान

सिधवलिया की खबरें : जलालपुर कला पैक्‍स अध्‍यक्ष को सहकारिता मंत्री ने दो लाख का चेक देकर किया सम्‍मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!