नियमित रूप से शतरंज खेलने और इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की जरूरत: अधिवक्ता शुभम सिंह
दो दिवसीय स्मार्का कप चेस प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, 50 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग:
श्रीनारद मीडिया, पटना, (बिहार):

शतरंज एक ऐसा खेल है जो बच्चों की तार्किक सोच, एकाग्रता और निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करता है। उक्त बातें उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के उप- प्राचार्य अधिवक्ता शुभम सिंह ने स्मार्का कप चेस प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि शतरंज खेलने से न केवल बौद्धिक विकास होता है, बल्कि जीवन में सही समय पर सही निर्णय लेने की समझ भी विकसित होती है। उन्होंने छात्रों से नियमित रूप से शतरंज खेलने और इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन चेसमाइंड ग्रुप छपरा के तत्वावधान में किया गया है, जिसमें सारण जिला मुख्यालय स्थित कई विद्यालयों सहित आसपास के विभिन्न विद्यालयों एवं शतरंज क्लबों से लगभग 50 से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया है।
राष्ट्रीय खिलाड़ी सह मुख्य निर्णायक राज शेखर ने प्रतियोगिता के नियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासन, धैर्य और खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। क्योंकि शतरंज में जीत के साथ- साथ सीख भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है। यह आयोजन जिले में शतरंज खेल के प्रति बढ़ती जागरूकता और रुचि को दर्शाता है। साथ ही यह बच्चों और युवाओं में मानसिक योग्यता, प्रतिस्पर्धात्मक भावना और अनुशासन को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हो रहा है।
मंच संचालन करते हुए रणधीर कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि शतरंज केवल एक खेल नहीं, बल्कि विचारों की युद्धभूमि है, जहां हर चाल सोच- समझकर चलनी होती है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सिर्फ विजेता चुनना नहीं, बल्कि ऐसे व्यक्तित्व तैयार करना है जो रणनीति बनाना जानते हों और धैर्य के साथ निर्णय ले सकें। उक्त प्रतियोगिता का समापन 11 जनवरी को होगा, जिसमें विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। पहले दिन खेले गए मुकाबलों में प्रेम ने आयुष को, अपूर्व ने देवांश को, रणधीर ने दिव्यांशु को, जैफ ने केशव को तथा कुमार शुभम ने मानविक को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
स्कूली बच्चे और युवाओं में शतरंज खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और उनकी मानसिक क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से प्रमंडलीय मुख्यालय सारण के छपरा शहर स्थित उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के परिसर में दो दिवसीय स्मार्का कप चेस प्रतियोगिता का उद्घाटन उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के उप- प्राचार्य सह अधिवक्ता शुभम कुमार, आयुष कुमार, आयोजन सचिव आदित्य नंदन, संयोजक सह सीनियर नेशनल आर्बिटर कुमार शुभम, नेशनल आर्बिटर सुन्नी कुमार सिंह तथा राष्ट्रीय खिलाड़ी सह मुख्य निर्णायक राज शेखर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
यह भी पढ़े
वर्तमान समय की भागदौड़ भरी जिंदगी में खेलकूद का विशेष महत्व: न्यायमूर्ति
सिधवलिया की खबरें : कुशहर बालू मंडी के पास 242 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत
विश्व हिंदी दिवस और वेनेजुएला संकट
भाषाई सौहार्दता के परिप्रेक्ष्य में भारतीय भाषाओं की महत्ता
ड्रग्स के खिलाफ 31 मार्च से चलेगा तीन साल का राष्ट्रव्यापी अभियान

