बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है- मौसम विज्ञान केंद्र
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आगे 24 घंटे के दौरान बिहार के सभी जिलों में बारिश होगी. उत्तरी जिलों में ऑरेंज अलर्ट और दक्षिणी जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है. इस दौरान सभी जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलने के साथ-साथ मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.
बिहार के इन 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज,कटिहार और कैमूर जिला में अति भारी बारिश हो सकती है. इन इलाके के लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. बारिश के कारण इन जिलों में तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.
बिहार के इन जिलों में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन 18 जिलों में बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका और भागलपुर जिला शामिल है. इन जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
कई जिलों में अगले 3 घंटे के दौरान होगी बारिश
मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए वेस्ट चंपारण, समस्तीपुर, शेखपुरा, बेगूसराय, दरभंगा और अररिया जिला में अगले 3 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभवना है. इस दौरान तेज हवा चलने और ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
राज्य के उत्तर भाग के जिलों में गरज-तड़क के साथ शनिवार को बारिश के आसार हैं। वहीं नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने सीतामढ़ी, शिवहर, भागलपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर बिहार और दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों के कुछ स्थानों पर बिजली और ठनका गिरने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। वहीं, शुक्रवार को राज्य के 20 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान भागलपुर और सुपौल में बूंदाबांदी हुई।
सबसे अधिक बारिश 54 मिलीमीटर अररिया में हुई। प्रदेश के ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। राज्य का सबसे अधिक तापमान 34.5 डिग्री बेगूसराय और सबसे कम तापमान 23.5 डिग्री डेहरी में दर्ज किया गया। पटना में आज भी छाए रहेंगे बादल, बारिश के आसार पटना में शनिवार को बादल छाया रहेगा।
इस दौरान जिले के एक या दो स्थानों पर ठनका गिरने के साथ ही बारिश के आसार हैं। वहीं, शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाया रहा। इस दौरान दोपहर के समय राजधानी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इसी करण अधिकतम तापमान में 1.6 और न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट आई। पटना का अधिकतम तापमान 31.7 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।