अमनौर के धरहरा खुर्द गांव में चापा कल सूखने से मंची हाहाकार, नल जल का पानी भी बंद 

अमनौर के धरहरा खुर्द गांव में चापा कल सूखने से मंची हाहाकार, नल जल का पानी भी बंद

लोगों ने सड़क जाम, कर सरकार के बिरुद्ध जमकर किया नारेबाजी ग्रामीणों में भारी आक्रोश

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद  मीडिया,  पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):


सारण जिला के अमनौर प्रखंड के धरहरा खुर्द गांव में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। गांव के वार्ड नंबर 10 में लगभग एक सप्ताह से चापाकल सूखने और नल जल योजना के तहत पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। बुधवार को ग्रामीणों ने अमनौर-भेल्दी मुख्य पथ पर टायर जलाकर और बांस-बल्ले से घेरकर मार्ग जाम कर घण्टो आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने हाथों में खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पानी के अभाव में गांव में हाहाकार मचा हुआ है और उन्हें दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है।उन्होंने कहा पानी का स्तर नीचे गिरने से गांव के सभी चापाकल सूख गए हैं।

 

वार्ड में नल जल योजना के तहत पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जबकि योजना का कार्य पूरा हो चुका है।पानी नही मिलने से गांव में हाहाकार मंची हुई है।तपती गर्मी में पानी के अभाव में काफी कठिनाइय से दिन गुजारना पर रहा है।बच्चे पानी के अभाव में बिना स्नान किये बिद्यालय जा रहे है।गर्मी उमस से लोगो के शरीर मे फुंसी होने लगी है।प्रदर्शन का नेतृत्व अंकित कुमार उर्फ लालू यादव ने किया।

ग्रामीणों ने प्रशासन से पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। नल जल योजना के तहत पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे।

घटना को सुन थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार मौके पर पहुँचे।लोगो को समझा बुझाकर सड़क चालू कराया।उन्होंने दो हजार लीटर पानी मंगवाकर गांव के लोगो मे वितरण कराया।गांव के महिलाये पुरुषों ने बाल्टी गैलेन में पानी लेकर जाते दिखे।
थाना अध्यक्ष के इस कार्य से गांव के लोग भूरी भूरी प्रशंसा किया।

प्रदर्शन करने वालो में चन्दा देवी माला देवी पवन साह अर्जुन साह बिमल राम अरुण साह बिनोद दास धीरेंद्र सिंह सन्ध्या देवी कमली देवी फूलवन्ती देवी कुसुम देवी रंजू देवी सहाबुदिन मंजूर आलम लतीफ मिया समेत सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे।

यह भी पढ़े

अमनौर के धरहरा खुर्द गांव में चापा कल सूखने से मंची हाहाकार, नल जल का पानी भी बंद 

पत्नी से अनुचित बातचीत पर दोस्त की हत्या:नवादा में आरोपी ने चाकू से किया वार, 10 घंटे में पुलिस ने दबोचा

वैशाली के टॉप 10 वांछित अपराधी में शामिल बदमाश गिरफ्तार

आधार, वोटर ID और राशन कार्ड पर भरोसा नहीं कर सकते-चुनाव आयोग

क्या देश के अगले उपराष्ट्रपति नीतीश कुमार होंगे ?

पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख की छिनतई की संदिग्ध वारदात

जगदीप धनखड़ दो महाभियोग नोटिस स्वीकार करने वाले थे? जानिए चार घंटे में कैसे पलटा पूरा खेल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!