अगले 4 दिनों तक बिहार में ठंड से कोई राहत मिलने वाली नहीं है,क्यों ?

अगले 4 दिनों तक बिहार में ठंड से कोई राहत मिलने वाली नहीं है,क्यों ?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

5 दिन से सूरज नहीं निकला, 38 जिलों में तापमान सामान्य से 8 डिग्री नीचे

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में ठंड के साथ-साथ कोहरे का दोहरा सितम जारी है और लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है. आलम यह है कि कई क्षेत्रों में पिछले 3 दिनों से सूरज भी दिखाई नहीं दिया है और लोग अलाव के सहारे ठंड से बचने की कोशिश में लगे हैं.

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राज्य में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा के प्रवाह की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच दूरियां कम हो गई हैं जिसकी वजह से कोल्ड डे के हालात उत्पन्न हो गए हैं. वहीं ठंड ने इस सीजन का अब तक का सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है और पहली बार अधिकतम तापमान 14 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.

मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिनों तक बिहार में ठंड से कोई राहत मिलने वाली नहीं है और राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 8 से लेकर 10 डिग्री के बीच बना रहेगा. राजधानी पटना की बात करें तो यहां भी सर्दी का सितम लगातार जारी है और पारा सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे पहुंच गया है. इधर, मुजफ्फरपुर में ठंड ने पिछले 23 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री तक पहुंच गया है.

ठंड के साथ-साथ राजधानी पटना समेत कई जिलों में कोहरे की मार पड़ रही है जिसकी वजह से सबसे ज्यादा रेल यातायात के साथ-साथ हवाई सेवा पर असर पड़ने लगा है. पटना एयरपोर्ट से जाने वाले 29 में से 9 विमान रीशेड्यूल हो गए और देर से उड़ान भरी. कोहरे की वजह से रात 9:00 बजे के बाद और सुबह 8:00 बजे तक विजिबिलिटी 50 मीटर तक देखी जा रही है.

मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से इस ठंड में पूरी तरह से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही कोहरे को लेकर भी अपील करते हुए कहा है कि वाहन चलाते समय पूरी तरह सावधानी बरतें क्योंकि विजिबिलिटी अभी 50 से 100 मीटर के बीच बनी रहेगी.

5 दिन से सूरज नहीं निकला, 38 जिलों में तापमान सामान्य से 8 डिग्री नीचे

बिहार में ठंड ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 5 दिनों से बिहार में सूरज नहीं निकला है। इसके चलते हाड़ कंपा देने वाली ठंड का एहसास हो रहा है। ठंडी हवा और आसमान पर कोहरा होने से गलन वाली ठंड का एहसास हो रहा है। 17 जिलों में कोल्ड डे के हालात हैं। मौसम विभाग के मुताबिक ये स्थिति 10 जनवरी तक रहने की संभावना है।

इस दौरान दिन के साथ ही रात के तापमान में भी पांच से छह डिग्री की गिरावट होगी। इस कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। ठंड हवाओं के रफ्तार पांच से सात किलोमीटर वृद्धि होने की वजह से दिन में कनकनी का एहसास होगा। इस दौरान पूरे दिन आसमान पर कोहरे का प्रभाव रहेगा। इससे शीतलहर की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में उच्च हवा का दबाव है।

पछुआ हवा सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक पांच से छह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है। इसके साथ ही आर्द्रता 90 प्रतिशत है। इसके प्रभाव से बिहार के सभी हिस्से में घने कोहरे का असर दिखाई देगा। सुबह दृश्यता 40 से 120 मीटर तक रहेगी। दिन होने के साथ ही आसमान धीरे-धीरे साफ होगा। लेकिन, पूरे दिन धुंध का प्रभाव रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में दिन के साथ ही रात के तापमान में भी पांच से छह डिग्री की गिरावट होगी। इससे दिन का पारा 11 से 15 डिग्री और रात का तापमान 5 से 8 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

आज सुबह कोहरे में कमी देखी गई।
आज सुबह कोहरे में कमी देखी गई।

38 जिले में दिन का पारा सामान्य से 3 से 8 डिग्री नीचे

ठंडी हवाओं की वजह से दिन के तापमान में गिरावट हो रही है। पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 38 जिलों में दिन का तापमान सामान्य से आठ डिग्री नीचे दर्ज किया गया। जबकि, रात का तापमान 11 डिग्री के आसपास रहा है। भागलपुर, सारण, अररिया, रोहतास, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, बांका, नालंदा, सिवान, समस्तीपुर सहित 17 जिलों में कोल्ड डे की स्थिति रही।

पश्चिमी विक्षोभ निष्क्रिय होने से ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर के अंतिम और जनवरी में बिहार में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होता है। इससे बारिश होने की वजह से कोहरे के प्रभाव में कमी आती है। लेकिन, बारिश की कमी और टर्फ रेखा सक्रिय होने से पश्चिम विक्षोभ निष्क्रिय है। इससे ठंड लगातार बढ़ रहा है।

पटना के लोगों को प्रदूषण से मिली राहत

कोहरा नहीं रहने और हवा चलने के कारण शहर से प्रदूषण छंट रहा है। बुधवार को एक्यूआई लेवल 272 रिकॉर्ड किया गया है। यह खराब श्रेणी में है। लेकिन बहुत खराब श्रेणी से कम प्रदूषण है। लोगों को लगातार दो दिनों से प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। पटना के एक्यूआई लेबल में गिरावट आई है। इसका सीधा प्रभाव पटना के हवा पर पड़ा है।

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्यों के मुताबिक फॉग नहीं होने के साथ हवा तेज चलने से पटना के हवा में प्रदूषण कम हुआ है। इधर, शहर के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई लेवल में गिरावट आई है। राजाबाजार, दानापुर, तारामंडल, गांधी मैदान, इको पार्क और पटना सिटी इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से कम रिकॉर्ड किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!