ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है…..
चेतन आनंद के साथ पटना एम्स में मारपीट का मामला सामने आया है
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बाहुबली आनंद मोहन और शिवहर से जदयू सांसद लवली आनंद के विधायक बेटे चेतन आनंद के साथ पटना एम्स में मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वो एक मरीज को देखने गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर जूनियर डॉक्टरों और सिक्योरिटी गार्डों के साथ बहस हो गई। नौबत मारपीट और धक्कामुक्की तक पहुंच गई।
जिसके बाद इस घटना की शिकायत फुलावारी शरीफ थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इससे पहले चेतन आनंद तब सुर्खियों में आए थे। जब महागठबंधन का साथ छोड़ 2024 में नीतीश कुमार एनडीए में गए थे, तब चेतन आनंद भी आरजेडी का पाला बदलकर एनडीए में बैठ गए थे।
जिसके बाद चेतन आनंद ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि ‘ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है’ दरअसल दरअसल बीते साल जनवरी में बिहार में सरकार के बहुमत परीक्षण से एक दिन पहले पटना में खूब हंगामा हुआ। आरजेडी विधायक चेतन आनंद को लेकर पटना पुलिस को शिकायत की गई थी की उन्हें किडनैप करके तेजस्वी के आवास पर रखा गया है। जिसके बाद भारी तादाद में तेजस्वी के आवास पर पुलिस पहुंच गई। हालांकि चेतन आनंद ने पुलिस से कहा कि वो अपनी मर्जी से यहां हैं। इसके बाद पुलिस वापस लौट गई थी।
तेजस्वी यादव ने विधानसभा में चेतन आनंद के पाला बदलने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए छोटा भाई बताया था। उन्होने कहा कि जब चेतन ने किसी ने टिकट नहीं दिया, तो हमने टिकट देकर जितवाया था। 2020 में चेतन आनंद आरजेडी के टिकट पर शिवहर से चुनाव लड़े थे, और जीत गए थे। वहीं साल 2023 में चेतन आनंद के पिता आनंद मोहन को जेल से बाहर निकालने के लिए नीतीश कुमार ने कानून में बदलाव किए थे। जिसके बाद आनंद मोहन डीएम हत्याकांड में जेल से बाहर आए थे। और नीतीश कुमार का आभार जताया था। बीते लोकसभा चुनाव में चेतन आनंद की मां लवली आनंद जेडीयू के टिकट से शिवहर से सांसद चुनी गई थीं।
चेतन आनंद अपने समर्थकों के साथ मरीज से मिलने आए थे
घटना बुधवार की रात करीब 12 बजे की है। बताया जा रहा है कि चेतन आनंद अपने समर्थकों के साथ मरीज से मिलने आए थे। इसी दौरान पटना एम्स अस्पताल के गार्ड के साथ विधायक चेतन और समर्थकों की कहासुनी हो गई। जिसके बाद ये विवाद पैदा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
चेतन आनंद की पत्नी और उनके समर्थक के साथ हुई बदसलूकी के मामले में पुलिस ने जांच की शुरू
पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद की पत्नी और उनके समर्थक के साथ हुई बदसलूकी के मामले में नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना भानु प्रताप सिंह ने जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की अनुसंधान जारी है। भानु प्रताप सिंह ने बताया कि विधायक चेतन आनंद अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ मरीज को देखने एम्स पहुंचे थे, लेकिन एम्स के गार्ड ने उन्हें बदसलूकी की। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाहुबली आनंद मोहन के बेटे और विधायक चेतन आंनद से पटना एम्स में गार्ड और जूनियर डॉक्टर के साथ विवाद का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस बीच उनके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की हुई। आधे घंटे तक कमरे में बंधक बनाए रखने की भी खबर है। इस मामले में फुलवारी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की है। बताया जा रहा है कि चेतन आनंद अपने समर्थकों के साथ मरीज से मिलने गए थे। इसी दौरान अस्पताल के गार्ड के साथ विधायक और समर्थकों की कहासुनी हो गई। जिसके बाद ये विवाद पैदा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आपको बता देें बीते साल बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के प्लोर टेस्ट में शिवहर के विधायक चेतन आनंद सहित चार एमएलए राजद को छोड़कर एनडीए के साथ हो गए थे। राजद लगातार इन सभी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग कर रही है। राजद ने पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष को दल-बदल कानून के तहत इन चारों की सदस्यता रद्द करने की मांग करते हुए पत्र भी लिखा था। हालांकि, अभी तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
चेतन आनंद ने अपने सियासी करियर की शुरुआत जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के साथ 2015 में पार्टी की छात्र शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में की थी। बाद में वो साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपनी मां लवली आनंद के साथ राजद में शामिल हुए थे। तब से अभी तक वो आरजेडी का हिस्सा थे। लेकिन अब एनडीए में हैं। चेतन की मां लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर शिवहर से लोकसभा सांसद चुनी गईं हैं।