रघुनाथपुर में है एक ऐसा जगह जहां केवल हाथ बढ़ाने पर हर किसी को मिलते हैं पांच सौ रुपये

रघुनाथपुर में है एक ऐसा जगह जहां केवल हाथ बढ़ाने पर हर किसी को मिलते हैं पांच सौ रुपये

लिंक को क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में एक ऐसा जगह है जहां मंगलवार व बुधवार को खड़े होकर केवल हाथ बढ़ाने से पांच सौ रुपये का नोट मिलता हैं.चौक गए न.चौकिए मत
मामला:रघुनाथपुर बस स्टैंड का डाक 2022-23 के लिए नही हुआ है जिसकी जानकारी वाहन चालकों को नही है और ना ही सम्बंधित विभाग द्वारा डाक नही होने का कोई बोर्ड ही लगाया गया है।

जिसका फायदा असमाजिक तत्व के लोग वाहन चालकों से अवैध वसूली कर सरकार के राजस्व का चूना लगा रहे हैं.इस अवैध वसूली की शिकायत जिले के सक्षम पदाधिकारी सदर एसडीओ व डीडीसी सीवान से करने के बावजूद भी वसूली बदस्तूर जारी है।

इन द्वय पदाधिकारियों की चुप्पी का कुछ तो राज होना चाहिए.अन्यथा चिन्हित कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई क्यो नही हो रही है?

बताते चले कि मंगलवार व बुधवार को रघुनाथपुर होकर सैकड़ो की संख्या में मवेशी लदे छोटे वाहन गुजरते हैं और इन्ही वाहनों से प्रति वाहन 500 रुपये वसूलने का दस्तूर है जिसे आज असमाजिक तत्व के लोग केवल मंगलवार व बुधवार को मवेशी लदी गाड़ियों से वसूलकर अवैध वसूली के दस्तूर को जिंदा रखे हुए है।

विदित हो कि रघुनाथपुर बस स्टैंड का डाक करीब 80 लाख रुपये में होता था.लेकिन रसूलपुर व ताजपुर पुल पर बैरिकेटिंग लग जाने की वजह से बड़ी गाड़ियों का रघुनाथपुर होकर जाना बंद हो गया है जिसकारण कोई डाक लेना नही चाह रहा है।

यह भी पढ़े

किसानों को हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये, बस करना होगा ये काम 

दो वजाइना और दो गर्भाशय वाली महिला ने यह काम कर पूरी दुनिया को चौंकाया! 

बुधवार को आठ घण्टे बन्द रहा रघुनाथपुर शहरी फीडर से बिजली

 मशरक  की खबरें :  थाना को महिला हेल्प डेस्क का इंतजार ,आम महिलाओं को पुलिस अधीक्षक से लगी आस

देसी कट्टा व कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार

महम्‍मदपुर की खबरें – लाठी डंडा और रड से मारपीट कर एक दंपति को गंभीर रूप से घायल कर दिया 

भारत स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर

Leave a Reply

error: Content is protected !!