खेत में बने झोपड़ी में लगी रहती थी भीड़, शाम में आते थे बड़े-बड़े लोग, दिन में पहुंची पुलिस तो खुली रह गई आंखें

खेत में बने झोपड़ी में लगी रहती थी भीड़, शाम में आते थे बड़े-बड़े लोग, दिन में पहुंची पुलिस तो खुली रह गई आंखें

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने होली से पहले अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को हथौड़ी थाना क्षेत्र में कई देसी शराब की भट्ठियां ध्वस्त की गईं। सैकड़ों लीटर अधबनी शराब नष्ट की गई और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए। चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

 

बड़े पैमाने पर अवैध देसी शराब दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले में होली के त्योहार से पहले शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके तहत जिले के अलग-अलग इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है। रविवार को हथौड़ी थाना क्षेत्र में ग्रामीण एसपी विद्यासागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि हथौड़ी थाना क्षेत्र के कई गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से देसी शराब बनाई जा रही है। हथौड़ी इलाके में ताबड़तोड़ कार्रवाई इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने हथौड़ी थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई जगहों पर चल रही देसी शराब की भट्ठियों का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने इन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही, सैकड़ों लीटर अधबनी शराब भी नष्ट की गई।

 

शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और अन्य सामान भी पुलिस ने जब्त कर लिए। इस कार्रवाई के दौरान चार लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ये सभी गिरफ्तार लोग शराब बनाने के धंधे में शामिल थे। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि शराब लेने बड़े-बड़े लोग यहां आते थे एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की कार्रवाई ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। होली के त्योहार से पहले अवैध शराब की बिक्री और निर्माण पर रोक लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शराब कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

 

चाहे वे सड़क पर हों या फिर कहीं छिपकर शराब का धंधा कर रहे हों, पुलिस उन तक पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी। नहीं बख्शे जाएंगे शराब कारोबारी इस छापेमारी में औराई, कटरा, हथौड़ी और बोचहा थानों के थाना प्रभारी, कटरा के सर्किल इंस्पेक्टर और क्यूआरटी (QRT) की टीम भी शामिल थी। इतने बड़े स्तर पर एक साथ हुई इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने इस बारे में बताया कि होली से पूर्व अवैध शराब और शराब कारोबारी के खिलाफ आज कार्रवाई की गई है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा चाहे वह सड़क पर हो या फिर चौड़ में शराब कारोबारी कहीं भी बख्शे नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़े

बिहार में 108 एएसपी और डीएसपी सहित 2 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, नई सूची जारी

पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने कुख्यात अपराधी लड्डू पटेल को दबोचा, वैशाली से किया गिरफ्तार

पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजली

तीन बैंक खातों से 67 लाख की धोखाधड़ी:रोहतास में तीन साइबर बदमाश गिरफ्तार

छह घंटे में पुलिस ने अपहृत युवकों को किया सकुशल बरामद, दो गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!