अंबिकेश्वर नाथ महादेव के स्थापना को लेकर शोभायात्रा के साथ हुई जलभरी

अंबिकेश्वर नाथ महादेव के स्थापना को लेकर शोभायात्रा के साथ हुई जलभरी

मां अंबिका के गर्भगृह में  स्‍फटिक शिवलिंग का  किया जा रहा है स्थापना

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण के सिद्ध पीठ आमी में मां अंबिका के गर्भगृह में मां अंबिका के साथ  स्‍फटिक के शिवलिंग स्थापना को लेकर शोभा यात्रा निकाल  जलभरी की गयी।इस शोभा यात्रा में हाथी, घोड़ा, उट ,बैंड –बाजे व मोटर वाहन के साथ हजारों नर–नारियों ने जलभरी की।

जलभरी की शोभायात्रा गंगा नदी के अंबिका तट से जल लेकर मां अंबिका मंदिर का गांव के बाहर–बाहर परिक्रमा करते कलश शोभा यात्रा के साथ आमी हनुमान मंदिर मोड़ पहुंचा।वहा से छपरा पटना हाईवे से अम्बिका मन्दिर प्रवेश द्वार पूर्वी गेट से प्रवेश कर जयकारा लगाते मां अंबिका मन्दिर परिसर पहुंचा।

वहां पर कलश यात्रियों ने यज्ञ मंडप में कलश रख , मां अंबिका के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण कर घर लौटे वही यज्ञ पर बैठने वाले जजमान ने सपत्नीक यज्ञ मंडप में पंचांग पूजन किए।

विदित हो कि यह अंबिकेश्वर नाथ प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ समारोह पाच दिनों तक चलेगा।यज्ञ की पूर्णाहुति 17 फरवरी को  स्‍फटिक के अंबिकेश्वर नाथ स्थापना और पुराने पत्थर के शिव लिंग के विसर्जन के बाद संपन्न होगा ।

इसी दिन मां अंबिका के गर्भ गृह में स्थापित शिवलिंग पर त्रिरुद्री रुद्राभिषेक भी होगा। अंबिकेश्वर नाथ स्थापना को लेकर कलश यात्रा में अमी कर्मवारी पट्टी,अमी चौहानी पट्टी, आमी नरौनी पट्टी,मथुरापुर,इसुपुर, बोधा छपरा, हरजी के अतिरिक्त अन्य गावों के हजारों नर–नरी बच्चें और आमी मन्दिर के समस्त पुजारियों और आचार्य मंडलियों ने हिस्सा लिया। जय श्री राम ,जय मां अंबिका भवानी,हर हर महादेव और जय अंबिकेश्वर नाथ   के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें :  पोखरा में डूबने से बच्‍चें की मौत

  राम जानकी पथ के निर्माण से इलाके में आएंगी समृद्धि,सीओ ने किया निरीक्षण

पुलवामा शहीद जवानों का शहादत दिवस के अवसर पर निकल गया कैंडल मार्च

मशरक में अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन घायल

पूनम राय ने ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री  सेअरना कोठी में बन रहे प्राणघातक कचरा प्लांट को बंद करा केन्द्रीय विश्वविद्यालय खुलवाने की  किया मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!