बिहार की इस ट्रेन में होने वाली थी लूटपाट, पुलिस ने ट्रेन के अंदर मौजूद अपराधियों को धर दबोचा…
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की ट्रेन में लूटपाट होने वाली थी. लेकिन पटना में एसटीएफ, रेल पुलिस और जिला पुलिस ने मिलकर अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया जो सीमांचल एक्सप्रेस में लूटपाट करने की तैयारी में थे.
दो अपराधियों को पुलिस ने ट्रेन से ही गिरफ्तार किया जबकि उनकी निशानदेही पर तीसरे को पुलिस ने बिहटा से उठाया.सीमांचल एक्सप्रेस के अंदर मौजूद अपराधी धराए सीमांचल एक्सप्रेस के अंदर ही दो अपराधी सफर कर रहे थे. उनकी तैयारी ट्रेन में लूटपाट करने की थी.
लेकिन उससे पहले ही ट्रेन में पुलिस ने कार्रवाई की और दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. सीमांचल एक्सप्रेस से बिहटा के अजमेरी नगर निवासी आरिफ कुरैशी उर्फ मालिक और नौबतपुर के बिसखोरा निवासी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया.
दोनों के पास से 252 लीटर शराब भी बरामद हुआ.बिहटा में छापेमारी करके तीसरे अपराधी को दबोचा पूछताछ में पुलिस को पता चला कि अपराधियों की मंशा सीमांचल एक्सप्रेस में लूटपाट करने की थी. वहीं पुलिस टीम ने दोनों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर एक और शख्स को गिरफ्तार किया. बिहटा के श्रीरामपुर में पुलिस ने छापेमारी की जहां से अंकित कुमार उर्फ अनिकेत कुमार को गिरफ्तार किया गया.
आरोपित के पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया.यात्रियों के मोबाइल और आभूषण चोरी करने वाले 7 धराए इधर, रेलयात्रियों से मोबाइल और आभूषण चोरी करने वाले गिरोह के सात शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पटना में रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 के पश्चिम की तरफ ये सभी बदमाश मौजूद थे.
पुलिस को देखकर ये भागने लगे. पकड़े जाने पर पूछताछ में उन्होंने कबूला है कि वो रेलयात्रियों के आभूषण और मोबाइल चोरी करते हैं. बिहार के अलग-अलग जिलों के ये निवासी हैं. इनमें एक अपराधी पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर का भी रहने वाला है.
यह भी पढ़े
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने प्रथम सतर्कता सम्मान समारोह का किया आयोजन
छात्राओं को परेशान करने वाले युवको पर 25,000 रूपया का किया गया चालान
सिधवलिया की खबरें : सावन के प्रथम सोमवारी को शिवालयों में जलाभिषेक करने को उमड़ी भीड़