दुर्गा पूजा के मेले में या जुलूस में डीजे राजनीतिक दल के पोस्टर भड़काऊ गीत पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा
जुलूस के दौरान कोई सदस्य नशा में पकड़े जाने पर लाइसेंसधारी होंगे जिम्मेवार
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर
दुर्गा पूजा को लेकर अमनौर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक में मेला समिति के सदस्यों जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष हेमन्त कुमार ने किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से अंचलाधिकारी अजय कुमार राजस्व अधिकारी सुनीता कुमारी मौजूद रही।अधिकारियों ने सभी समूह से आग्रह किया कि दुर्गा पूजा आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाय।दुर्गा पूजा व मेला समिति के एक एक सदस्यों के बातों को सुना।अंचलाधिकारी अजय कुमार ने कहा पूजा या मेला का आयोजन को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया।उन्होंने 17 शर्तो के आधार पर लाइसेंस देने की बात कही।
राजस्व अधिकारी सुनीता कुमारी ने कहा मेला के आयोजक को जुलूस के पूर्व व अंत तक जुलूस में रहने का निर्देश दिया।कहा जुलूस निकालने के दौरान मन्दिर मस्जिद अन्य धार्मिक स्थलों के पास जुलूस नही रुकनी चाहिए।थाना अध्यक्ष हेमन्त कुमार ने कहा जुलूस व मेला में राजनीतिक पार्टियों का बैनर पोस्टर नही लगेगा।
अश्लील एवं धार्मिक उन्माद फैलाने वाला गाना नही बजना चाहिए।जुलुश में शामिल लोग नशा में पकड़े जाने पर लाइसेंस धारी जिमेवार होंगे।
इस मौके पर पूर्व मुखिया लाल बाबू राय बैष्णव देवी मंदिर संस्थाक मेघनाथ प्रसाद दलित नेता अर्जुन राम पूर्व मुखिया लाल बाबू राय पूर्व मुखिया सत्येंद्र सिंह ब्बृजकिशोर सिंह राजद नेता देवेंद्र प्रसाद शर्मा मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह अनमोल कुमार बीरेंद्र तिवारी समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़े
बिहार पुलिस ने छह साइबर फ्राड को किया गिरफ्तार
वैशाली में किराना दुकान से चोरी का मामला सुलझा:दो आरोपी गिरफ्तार, 38 हजार रुपये और मोबाइल बरामद
वह तो पितृपक्ष में श्मशान घाट पर भी कवि सम्मेलन करवाते थे …
वाराणसी कचहरी में पुलिस व अधिवक्ता विवाद खत्म होने के आसार !
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री माता की हुई पूजा।
सिधवलिया की खबरें : बिजली के पंखे की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत