तिलौथू उच्च विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का होगा सम्मेलन

तिलौथू उच्च विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का होगा सम्मेलन

कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रोहतास (बिहार):

बिहार के  रोहतास  जिले के तिलौथू  में वर्ष 1932 में स्थापित तिलौथू उच्च विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मेलन इस माह के अंत तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस आयोजन की तैयारी को लेकर विद्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मैकू राम ने की। बैठक में विद्यालय परिवार, पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं, आयोजन समिति के सदस्य तथा मीडिया प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

इस दौरान सम्मेलन की संभावित तिथि, आयोजन की रूपरेखा, आमंत्रित अतिथियों की सूची, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना और प्रचार-प्रसार की रणनीति पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। सभी प्रतिभागियों ने सम्मेलन को सफल और ऐतिहासिक बनाने हेतु समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु एक व्यापक संपर्क अभियान चलाया जाएगा। आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आदि को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।

सभी उपस्थित सदस्यों में आगामी सम्मेलन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आर्थिक सहयोग के रूप में राशि घोषणा की हैं जिसमें
नवबिहार टाइम्स के संपादक कमल किशोर, सोनवर्षा वाणी संपादक श्रीराम अम्बष्ट ( स्मृतिशेष लाला शंभू नाथ ,पूर्व प्राचार्य परिवार ) की ओर से 51,000 रूपये सहयोग राशि की घोषणा की गई हैं।।

इसी तरह श्रम संसाधन मंत्री के आप्त सचिव शैलेन्द्र ओझा द्वारा 21,000 रूपये, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तिलौथू प्राचार्य डॉ. मैकू राम द्वारा 25,000 रूपये, पूर्ववर्ती छात्र प्रवीण तिवारी द्वारा 11,000 रूपये, पूर्ववर्ती छात्र सत्येंद्र सिंह द्वारा 11,000 रूपये, पूर्ववर्ती छात्र जितेन्द्र सिंह द्वारा 11,000 रूपये, पूर्ववर्ती छात्र प्रेम जी द्वारा 11,000 रूपये, मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र दुबे द्वारा 21,000 रूपये, पूर्ववर्ती छात्र डॉ. नवीन नटराज द्वारा 11,000 रूपये, तिलौथू हाउस
रत्ना सिन्हा द्वारा 11,000 रूपये, पूर्ववर्ती छात्र योगेंद्र सिंह द्वारा 21,000, नूतन पांडेय द्वारा 5000 रूपये सहयोग राशि देने की घोषणा की गई है।

इस वृहद आयोजन को देखते हुए सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं , अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम की सफलता में आर्थिक के साथ – साथ हर प्रकार से सहयोग करने की अपील की गई। सभी सहयोगियों के इस सराहनीय योगदान से कार्यक्रम की तैयारी को नई गति और मजबूती मिली है। आयोजन समिति ने उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए आशा जताई कि यह सम्मेलन तिलौथू हाई स्कूल के गौरवशाली इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ने का कार्य करेगा।

 

गौरतलब है कि तिलौथू हाई स्कूल के 93 वर्षों के गौरवशाली इतिहास में पहली बार पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित कई पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए प्राचार्य डॉ मैकू राम एवं उनके सभी सहयोगी शिक्षकों की सराहना की। पूर्ववर्ती छात्र – छात्राओं ने विद्यालय के समग्र विकास एवं वर्तमान में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के सहयोग के लिए आगे आने की बात कही।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  जनता दरबार का हुआ आयोजन

253 ली0 देशी/विदेशी शराब के साथ 04 गिरफ्तार

गया में गैंगस्टर का खुलासा, हथियार पहुंचाकर खड़ा कर रहे थे नेटवर्क, पुलिस ने 5 को दबोचा  

मिस्टर, मिस और मिसेज बिहार फैशनईस्टा 2025 का पहला ऑडिशन संपन्न

क्या मुसलमानों की भी होगी जातिवार गणना?

राजद ने पूर्व सांसद स्व डॉ मो शहाबुद्दीन की पुण्यतिथि पर किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

क्या मुसलमानों की भी होगी जातिवार गणना?

मीडिया व मनोरंजन उद्योग 100 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज कर सकता है- मुकेश अंबानी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!