सीवान शहर में आज रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी बिजली
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर शहरवासियों को शनिवार की रात बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि सुरक्षा कारणों से 16 अगस्त की रात 10 बजे से लेकर 17 अगस्त की सुबह 6 बजे तक शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के जुलूस के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है। जैसे ही जुलूस समाप्त होगा और प्रशासन की ओर से अनुमति प्राप्त होगी, बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली कटौती से पहले आवश्यक कार्य पूरे कर लें। ताकि रात में किसी तरह की उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
आपको बताते चले कि चेहल्लुम को 14 अगस्त की रात्रि 11 बजे से सुबह तक था 15 अगस्त के दोपहर 3 बजे रात्रि 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहा। 18 अगस्त को महावीरी मेला को लेकर पूर्व के वर्षों की भांति दोपहर से लेकर देर रात्रि तक आपूर्ति बाधित रहेगी ।
लगातार चार दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से नगरवासियों को उमस भरी गर्मी में काफी परेशानी उठानी पड़ी। नगर के बुद्धिजीवी जिला प्रशासन और विद्युत विभाग से अंदर ग्राउंड विद्युत तार बिछाने की मांग कर रहे है ताकि आए दिन पर्व त्यौहार में आपूर्ति बाधित न रहे।