एक बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं, वोटिंग प्रक्रिया होगी लाइव- मुख्य चुनाव आयुक्त

एक बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं, वोटिंग प्रक्रिया होगी लाइव- मुख्य चुनाव आयुक्त

सभी पोलिंग बूथों पर होगी वेबकास्टिंग

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ‘बिहार के 90,217 बूथ लेवल ऑफिसर हमारे लोकतंत्र की रीढ़ हैं. इन्होंने जिस लगन से मतदाता सूची को अपडेट किया है, वह पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है.

बिहार चुनाव की तैयारी पर चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता की. CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में SIR की प्रक्रिया पूरी तरह सफल रही है. इसके लिए कुमार ने BLO का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि BLO ने अपनी मेहनत से शुद्ध वोटर लिस्ट तैयार किया है. 22 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है और इससे पहले चुनाव संपन्न हो जाएंगे.

किसी बूथ पर नहीं होंगे 1200 से ज्यादा वोटर

CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा, “BLO जब मतदाता के पास जाए तो मतदाता उन्हें अच्छे से पहचान पाए, इसके लिए उनके लिए भी ID कार्ड शुरू किए गए हैं. अब पोलिंग बूथ के बाहर मोबाइल जमा कर वोट देने की सुविधा की गई है. इससे पहले मोबाइल घर या कहीं और छोड़कर आना होता था. अब बिहार के अलावा देश के किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे.”

100% होगी वेब कास्टिंग

CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा, “बिहार में वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बिहार में लागू कराया जाएगा. बूथ से 100 मीटर की दूरी से हर प्रत्याशी अपने एजेंट को लगा सकते हैं. 100 प्रतिशत वेब कास्टिंग हर पोलिंग स्टेशन पर की जाएगी. EVM पर जो बैलेट पेपर होते हैं वो ब्लैक एंड व्हाइट होती थी. इससे पहचान में दिक्कत होती है. इसलिए बिहार के चुनाव से अब सीरियल नंबर का फॉन्ट और उम्मीदवारों की रंगीन फोटो होगा.”

EVM के राउंड से पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती

ज्ञानेश कुमार ने बताया कि अब पोस्टल बैलेट की गिनती इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के राउंड शुरू होने से पहले ही पूरी की जाएगी. चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद कुल वोटर्स की संख्या और वोटिंग टर्नआउट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी. चुनाव संपन्न होने के कुछ ही दिनों के भीतर, सभी दलों को डिजिटल इंडेक्स कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा.

ज्ञानेश कुमार ने वोटरों से की खास अपील

ज्ञानेश कुमार ने कहा कि वोटिंग की लाइन में खड़े वोटर मोबाइल की जरुरत महसूस करते हैं. इसे देखते हुए इस बार मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी. CEC ने बिहार के मतदाताओं से चुनाव महापर्व को छठ और दूसरे त्योहारों की तरह पूरे मन से मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी मतदाता अपने दायित्व का निर्वहन करें और वोटिंग अवश्य करें.

सभी पोलिंग बूथों पर होगी वेबकास्टिंग

ज्ञानेश कुमार ने भोजपुरी में किया वोटरों का अभिनंदन

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ने भोजपुरी में बिहार के वोटरों का अभिनंदन किया. उन्होंने मुस्कुराते हुए भोजपुरी में कहा- “सभी के कोटि-कोटि आभार जतावत बानी.” इसके बाद मैथिली में भी मतदाताओं का अभिवादन करते हुए कहा. “सभी का अभिवादन करै छी.”

सभी पोलिंग बूथों पर हंड्रेड परसेंट वेबकास्टिंग

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर हंड्रेड परसेंट वेब कास्टिंग की जाएगी. बिहार 100% वेब कास्टिंग करने वाला पहला राज्य बनेगा. जिससे सीरियल नंबर और ब्लैक एंड व्हाइट फोटो से आने वाली परेशानी खत्म होगी. सीरियल नंबर का फोंट बड़ा होगा और प्रत्याशियों का फोटो भी कलर होगा.

लोकतंत्र का उत्सव छठ की तरह मनाएं- CEC

मुख्य चुनाव आयुक्त ने जनता से अपील करते हुए कहा, “जिस तरह बिहार में छठ पूजा पूरे हर्ष और उत्साह से मनाई जाती है, उसी तरह चुनाव को भी लोकतंत्र के उत्सव के रूप में मनाएं. अपनी भागीदारी निभाएं, वोट ज़रूर करें.” उन्होंने आगे कहा- “अपन भागीदारी निभाई, वोट के पक्का करी.”

22 नवंबर को खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल

ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, और उससे पहले सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी. उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले राज्य के सभी जिलों में प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा चुकी है.

अधिकारियों के साथ हो चुकी अहम बैठकें

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि आयोग के वरिष्ठ अधिकारी पहले ही बिहार के सभी जिलों का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने कहा- “हमारी बैठकें डीएम, एसपी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, स्टेट नोडल पुलिस ऑफिसर और सीआरपीएफ के नोडल अधिकारियों के साथ हो चुकी हैं. इसके अलावा बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी से भी विस्तृत चर्चा की गई है ताकि चुनाव के दौरान सुरक्षा और निष्पक्षता पर कोई प्रश्न न उठे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!