तीन घरों में चोर लगभग पच्चास लाख के गहना जेवरात कीमती कपड़ा चोरी कर हुए फरार
घर मे केवल महिलाये थी पुरुष बाहर थे चोरी के दौरान किसी को भनक तक नही लगी।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के धर्मपुर जाफर पंचायत के गोसी अमनौर गांव में बीते रात्रि चोरों ने तीन घरों में घुस ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है।घर मे केवल महिलाये ही थी।चोर पिछवारे के सहारे घर मे घुसे।ताला को तोड़कर तीनो घर से भारी मात्रा में सोने के गहना नगदी कीमती कपड़ा समेत पच्चास लाख की समाप्ति ले उड़े।गांव के बगल में अखण्ड अष्टयाम हो रहा है।हरीकृतन कि धुन चारो तरफ गूंज रही थी जिससे घर वालो को कुछ भी सुनाई नही पड़ा।महिलाये घर मे थी चोर आसानी से घर साफ कर हो गए फरार।
सुबह घर वालो की नींद टूटी तो देखा घर के समान बिखरा हुआ है।अलमीरा अटैची पेटी का ताला टूटा हुआ है।घर के पिछवारे का दरवाजा खुला देख अचंभित हो गए।घर वाले चोरी की घटना देख रोने चित्कारने लगे।जिससे आस पास के लोग जुट गए।पुलिस को सूचित किया गया।खबर मिलते ही अमनौर पुलिस के दल पहुँच तीनो घरों में जा जाकर तहकीकात किया।चोर घर के पिछवारे सौ गज के दूरी पर पेटी अटैची बैग फेका हुआ मिला।इस भीषण चोरी कि घटना से गांव में हड़कम्प मंची हुई है।आम लोगो मे भय बन गया है।चोर गोसी अमनौर गांव के अश्वनी कुमार तिवारी चन्द्रमा तिवारी राजा महतो के घरों में लगभग पच्चास लाख रुपये की समाप्ति चोरी कर आसानी से फरार हो गए।
घर मे एक वृद्ध दादी थी घर मालिक एक दिन पूर्व पटना गए थे,घर मे हुआ चोरी
स्व मालिक तिवारी के पुत्र अश्वनी कुमार तिवारी तिवारी उर्फ बुल्लू तिवारी ने बताया कि हम एक दिन पूर्व पटना चले गए।घर मे बृद्ध माँ रहती है।चारो तरफ से घर बंद रहता है।चाभी का गुच्छा मा अपने पास रखी थी।चोर अचानक बाहर के गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। कोई रासायनिक दवाओं का छिड़काव कर दिया होगा जिससे माँ को भनक तक नही लगी।सुबह जब इन्हें घर खुला देखा तो चोरी की असंका हुई।इन्होंने फोन करके बताया ।घर आकर देखा से सबकुछ गायब पाया।चोर घर मे घुस अटैची पेटी अलमीरा बक्सा को तोड़कर 75 हजार से अधिक नगद राशि सोना के हँसुली कान के झुमका मांटिक
चांदी के पायल डरकस सोना के चूड़ी समेत दो दर्जन सोना चांदी के पुराना गहना चोरी हो गया है।
इधर राजा महतो की पत्नी उमरावती देवी ने बताया कि चारो तरफ से बंद कर घर मे सोए हुए थे।घर मे कोई पुरुष नही थे ।एक गोतनी दो तीन लड़किया थी।चोर पिछवारे के सहारे आंगन में उतर गए पीछे का गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए।तीनो कमरा बंद था तीनो का ताला तोड़कर अटैची बक्सा अलमारी के लॉकर बैग से लगभग पच्चीस थान सोने का जेवरात कीमती कपड़ा नगदी पैसा चोरी हो गई।गहना पूरे परिवार अलमीरा अटैची में रखा हुआ था।लगभग लगभग पंद्रह से अट्ठारह लाख की समाप्ति चोरी होने की बात बताई।उन्होंने कहा लूटकर कब फरार हो गए भनक तक नही लगी।
इन्ही के घर से सटे चन्द्रमा तिवारी ने कहा कि रात्रि में अष्टयाम गाने गए हुए थे।घर मे बृद्ध पत्नी थी।चोर आंगन से उतरकर घर मे घुस गए।पेटी अटैची अलमीरा बक्सा को तोड़कर सब गहना नगदी लेकर फरार हो गए।
रात भर चोरों का तांडव, कहाँ सो रही थी अमनौर पुलिस?
यह कोई मामूली चोरी नहीं थी। चोरों ने बड़ी इत्मीनान से घरों के पिछले दरवाजों को तोड़ा, घर में घुसे, और लाखों का सामान लेकर चलते बने। तीन घरों में एक साथ हुई इस वारदात ने गाँव वालों को सकते में डाल दिया है। प्रश्न यह है कि जब चोर रात भर गाँव में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे, तब अमनौर थाना की गश्ती टीम कहाँ थी? क्या उनकी मौजूदगी सिर्फ कागजों तक सीमित है?
पीड़ित परिवारों का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। एक पीड़ित महिला ने बताया, “हमने अपनी बेटी की शादी के लिए गहने और थोड़ी नकदी जमा कर रखी थी, सब चोर ले गए। रात भर हम सोते रहे और पुलिस गश्त का कहीं नामोनिशान नहीं था। क्या यही अमनौर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था है?”
यह भी पढ़े
यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,तीन जिलों में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 9 बदमाश गिरफ्तार
हत्या एवं आर्म्स एक्ट के वांछित अपराधकर्मी राहुल राय गिरफ्तार
विशेष निगरानी इकाई टीम ने की बड़ी कार्रवाई, बीडीओ और अकाउंटेंट को किया गिरफ्तार
किसी भी थाने में अब थानाध्यक्ष नहीं बन सकेंगे बिहार के ये पुलिसकर्मी
दो होटलों में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, ऑनर गिरफ्तार
भागलपुर में हथियार बेचने जा रहे 2 युवक कट्टा के साथ गिरफ्तार