माही नदी पार करते समय तीन बच्चों के डूबने से हुई मौत, घर में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा/ मृत्युंजय तिवारी, अमनौर ,भेल्दी, सारण (बिहार)
सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के भेलदी पंचायत के लंगरपुर गांव मे चॉकलेट खरीदने जा रहे तीन बच्चों को नदी में डूबने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे चॉकलेट खरीदने चचरी पुल होते हुए जादवपुर. मही नदी पुल पार कर रहे थे ।
तभी उनका संतुलन बिगड़ा और एक के बाद एक नदी में एक दूसरे को बचाने में डूब गए जब तक ले लोगों को पता चला लोगों ने हल्ला मचाया तभी आनंद खाँ में नदी में छलांग लगाया काफी मस्क्क्कतकत करने के बाद बच्चों को बाहर निकल गया । तीनों बच्चों की पहचान मृतक सायरा बानो उम्र 12 साल पिता नसीब अंसारी साबू खातून उम्र 14 वर्ष पिता नसीब अंसारी तथा दूसरा बच्चा नूर आलम में 12 वर्ष पिता मंसूर आलम बताया जा रहा है लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया गया घटना के सूचना मिलते हैं।
भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी तथा प्रशासन शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि अगर डायवर्सन रहता तो यह बड़ा हादसा नहीं होता क्योंकि बगल में कोई महीना से पुल बन रहा है लेकिन आज तक पूरा नहीं हो पाया और अगर डायवर्सन रहता तो आज बच्चों की मौत नहीं नहीं होती पिता मजदूरी कर अपने परिवारों का भरण पोषण करते थे एक साथ दो भाई-बहन की मौत के बाद नूर आलम तथा नसीम अंसारी सी बानो की मां रो रो कर बुरा हाल है इस खबर को सुनते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर संतान दी
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : श्रीकृष्ण भगवान के छठियार को लेकर त्यागी जी के मठिया में अष्टयाम शुरू
भोजपुर में ग्रामीण डॉक्टर से लूट मामले में बदमाश गिरफ्तार
कैमूर में सड़क पर लहरा रहे थे पिस्टल, पुलिस ने वहीं पर दबोच लिया
डकैती की योजना बनाते 5 अपराधी गिरफ्तार:मोतिहारी पुलिस ने गाड़ी चेकिंग में पकड़ा