लूट की रकम के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

लूट की रकम के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

समस्तीपुर  जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर -सखवा मुख्य पथ पर बुधवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने यूनियन बैंक के सीएसपी संचालक से 2 लाख रुपए लूट लिये थे. साथ ही विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की थी. इस मामले का पुलिस ने 24 घंटे में सफल उद्भेदन कर लिया है. पुलिस अधीक्षक के द्वारा डीएसपी रोसड़ा के नेतृत्व में टीम गठित कर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में भोला पासवान व सिंटू कुमार हैं.

दोनों हसनपुर सकरपुरा के रहने वाले हैं. इस मामले में पुलिस ने रौशन कुमार को भी गिरफ्तार किया है. वह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी का रहने वाला है. इनकी निशानदेही पर घटना में लूटे गये लैपटॉप, लूटी गई 51 हजार 200 रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है. बता दें कि हसनपुर-सखवा पथ के परिदह पुल व कुर्वन पुल के मध्य बीते 15 अक्टूबर, बुधवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने यूनियन बैंक के सीएसपी संचालक से 2 लाख रुपए व लैपटॉप सहित कई अन्य समान लूट लिये थे.

 

विरोध करने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक को पिस्तौल के बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस संबंध में पीड़ित सीएसपी संचालक हसनपुर थाना क्षेत्र के भटवन गांव निवासी बीरबल राउत के पुत्र रविंद्र कुमार राउत ने हसनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें बताया कि वह सीएसपी बंद कर के बाइक से घर जा रहा था. वह जैसे ही परिदह पुल से आगे बढ़ा बाइक पर सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर ठोकर मारकर गिरा दिया. पिस्तौल के बट से मारकर रुपये से भरा बैग छीन लिया.

 

बैग में लैपटॉप सहित अन्य सामान भी रखे थे. घटना के उद्भेदन के लिए गठित टीम में हसनपुर थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद, अपर थानाध्यक्ष दिव्या कुमारी, पुलिस आरक्षी निरीक्षक सिकंदर कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह व संजय पासवान शामिल थे.

यह भी पढ़े

विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बड़हरिया में शराब माफिया रामबाबु कुमार को अवैध हथियार के साथ  पुलिस ने किया  गिरफ्तार

बगौरा ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में छठ पूजा का मंचन बच्चों ने किया।

पूर्व विधायक ब्यास सिंह ने किया जनसंपर्क, जनता से मांगा समर्थन।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!