दो छापेमारी में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, नकद व मोबाइल बरामद

दो छापेमारी में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, नकद व मोबाइल बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बिहार के नवादा जिला  में  साइबर अपराध के गढ़ माने जाने वाले जिले में साइबर थाना पुलिस को मिली जबरदस्त सफलता. पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए तीन साइबर अपराधियों को धर दबोचा. इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अब नवादा पुलिस के रडार पर कोई भी साइबर ठग सुरक्षित नहीं है.

 

पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान 34 हजार रुपये नकद, सात मोबाइल फोन और कई अहम डिजिटल साक्ष्य बरामद किये हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी की घटनाओं में किया जा रहा था. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से पुलिस गहराई से पूछताछ कर रही है, ताकि उनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके. नवादा पुलिस ने बताया कि दोनों ही प्रकरणों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं टीम अब साइबर ठगी के जाल को पूरी तरह ध्वस्त करने में जुट गयी है.

 

नवादा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया यह अभियान जिले में साइबर अपराध के खिलाफ एक सशक्त संदेश है. पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति ऑनलाइन ठगी या किसी भी प्रकार के साइबर अपराध में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. नवादा साइबर पुलिस का यह ऑपरेशन न केवल बड़ी सफलता है, बल्कि यह संदेश भी कि ठगी के जाल में उलझे अपराधी अब कानून की पकड़ से दूर नहीं रह सकते.

यह भी पढ़े

गुठनी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ अभियुक्त को किया   गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव से पहले मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियारों सहित 6 अपराधी गिरफ्तार

सारण की खबरें :   साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छपरा जंक्शन परिसर में जागरूकता अभियाानआयोजित 

सारण की खबरें :   साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छपरा जंक्शन परिसर में जागरूकता अभियाानआयोजित 

धनतेरस 18 अक्टूबर शनिवार को मनाई जायेगी। इस दिन लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की करें पूजा।

बिहार चुनाव को लेकर NDA के सभी  243 उम्मीदवारों की सूची

धनतेरस 18 अक्टूबर शनिवार को मनाई जायेगी। इस दिन लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की पूजा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!