मशरक एस एच 90 पर दुर्घटना में तीन घायल, छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, छपरा (बिहार):
मशरक छपरा एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में इसुआपुर में महावीरी अखाड़ा झंडा मेला देखने जा रहें बाइक सवार युवक दुर्घटना में घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
घायल पानापुर थाना क्षेत्र मड़वा बसहिया गांव निवासी विष्णु देव राय 30 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार , बनियापुर थाना क्षेत्र के खबसी गांव निवासी प्रभु राय का 25 वर्षीय पुत्र रंजीत राय और मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी सुजीत साह का 25 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रहने वाले हैं।
घटना के बारे में बताया गया कि सभी बाइक से इसुआपुर में महावीरी झंडा मेला में जा रहे थे कि हनुमानगंज गांव में अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर ग्रामीणों की सूचना मिलने पर इमरजेंसी 112 टीम ने सीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
यह भी पढ़े
बिहार में फर्जी दस्तावेज और मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
सीवान की खबरें : मैरवा प्रखंड में जमाबंदी पंजी का वितरण
सीएम हरियाणा के ओएसडी डॉ. राज नेहरू पहुंचे गुरुकुल
मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर