अलग अलग सड़क हादसे में तीन घायल, एक रेफर 

अलग अलग सड़क हादसे में तीन घायल, एक रेफर

श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बसंतपुर के सूर्यपुरा एन एच 331 पर
शनिवार की रात बैजू बरहोगा के सूरज
ठाकुर तथा पंडित के रामपुर के मृत्युंजय
पांडेय दोनो की बाइक में आमने सामने
धक्का लगने से दोनो घायल हो गए।

दोनो
को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
में इलाज के बाद छोड़ दिया गया। वही
रविवार को सुबह समरदह निवासी छोटेलाल
प्रसाद का पुत्र अर्जुन गुप्ता एन एच 227ए
पर जब कन्हौली बाजार पर पैदल दूध लाने
के लिए जा रहा था ।

इतनी पीछे से पिकअप
से धक्का लगने के कारण वह पिच पर गिरकर
बुरी तरह घायल हो गया। इसी बीच बाजार
पर जा रहे हसनैन अंसारी ने लोगो की मदद
से टेंपू पर उसे बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र पहुंचाया, जहा प्राथमिक उपचार के बाद
गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने सिवान रेफर
कर दिया । सिवान से भी घायल अर्जुन गुप्ता
को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर
दिया गया । स्वास्थ्य केंद्र में काफी संख्या में
भीड़ जमा हो गई थी ।
यह भी पढ़े

नल जल नली गली योजना और अभिलेखों का आदान प्रदान कराया गया 

आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया हैं –शैलेश कुमार सिन्हा,एसपी,सीवान

संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर के प्रसिद्ध शिव मंदिर मेंं भोजपुरिया परिवार यूएई ने किया  जलाभिषेक

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण इकाई का सांगठनिक चुनाव सह जिला सम्मेलन 5 अगस्त को तय

Leave a Reply

error: Content is protected !!