बिहार के लाखों की अफीम के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, पंजाब पहुंचाने की थी तैयारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्वी चंपारण में सूखे नशे की तस्करी का पर्दाफाश हुआ है. चकिया पुलिस ने एसटीएफ के नारकोटिक्स सेल से मिली सूचना के आधार पर 2.17 किलोग्राम अफीम के साथ एक महिला सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई रेलवे रैक के सामने चीनी मिल जिरात में की गई.गिरफ्तार हुए ये तस्कर…पुलिस ने इस कार्रवाई में आशीष कुमार (21) , गुड्डी देवी (32) व कुंदन कुमार(19) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में आशीष कुमार और गुड्डी देवी दोनों थाना क्षेत्र के रामकरण पकड़ी वार्ड नंबर 5 निवासी बताए जाते हैं.
जबकि कुंदन कुमार कल्याणपुर थाना के कटहरिया का रहने वाला है. 2 किलो से अधिक अफीम बरामद पुलिस ने आशीष के पास से 1.09 किलोग्राम और गुड्डी देवी के पास से 1.084 किलोग्राम अफीम बरामद की है. इसके साथ ही BR05BD3688 रजिस्ट्रेशन नंबर की एक हिरो स्पलेंडर बाइक और दो एंड्रॉयड फोन भी जब्त किए गए हैं.अफीम कहां पहुंचाना था? सप्लायर ने खोला राज गिरफ्तार हुए आशीष ने बताया कि उसे अफीम जितौरा के एक व्यक्ति ने दी थी.
जिसे पंजाब पहुंचाने कहा गया था. गिरफ्तार महिला गुड्डी देवी ने बताया कि उसे इसके एवज में छह हजार रुपए देने की बात कही गई थी. आशीष ने बताया कि उसके आकाओं के द्वारा अफीम के एवज में तीन लाख रुपए एडवांस भी लिए गए है. पुलिस ने इस मामले में आशीष के पिता राघोलाल साह को भी आरोपी बनाया है.आकाओं की कुंडली खंगाल रही पुलिस राघोलाल साह इसके पूर्व दिल्ली में एनडीपीएस मामले में जेल जा चुका है.
अब तक की जानकारी में इसके पीछे संगठित गिरोह के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है.गिरफ्तार आरोपियों के आकाओं की जानकारी खंगाली जा रही है.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इसके पीछे छिपे अन्य चेहरों की भी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़े
लखीसराय में हथियार और बाइक के साथ 3 गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान पुलिस से भिड़े, अब 3 लोगों की जेल में कटेगी रात, जानिए पूरा मामला
सीवान की खबरें : श्री देवेन्द्र दास महाराज की उपस्थिति में जन्माष्टमी पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
शारीरिक रुप से स्वस्थ एवं चुस्त दुरुस्त रहने के लिए फिजियोथेरेपी जरूरी :- डा • राकेश
मुजफ्फरपुर में SDM को धमकी, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
79 वां स्वतंत्रता दिवस पर अमनौर प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हुआ ध्वजारोहण
घोघाड़ी नदी नहानें गया लड़का डूबा, खोजबीन जारी
बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया