दरभंगा में ‘जुगाड़’ से नौकरी करते तीन शिक्षक गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने प्रमाण पत्र पाया था फर्जी

दरभंगा में ‘जुगाड़’ से नौकरी करते तीन शिक्षक गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने प्रमाण पत्र पाया था फर्जी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान प्रखंड से फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक की नौकरी करने वाले तीन शिक्षकों को उनके स्कूल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों शिक्षकों के खिलाफ प्रमाण पत्रों की जांच के बाद निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

 

कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा की शिक्षा विभाग को सूचना दे दी गई है पुलिस ने किया गिरफ्तार जानकारी के अनुसार फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल तीन शिक्षकों को कुशेश्वरस्थान थाना पुलिस ने उनके विद्यालय से गिरफ्तार कर लिया।

 

गिरफ्तार शिक्षकों में कुशेश्वरस्थान प्रखंड के मध्य विद्यालय सिसौना में पदस्थापित शिक्षक विनय कुमार। अलावा मध्य विद्यालय खेतास कलना में पदस्थापित शिक्षक नरेन्द्र कुमार निराला शामिल हैं। इसके अलावा एक अन्य शिक्षक जो मध्य विद्यालय खलासीन में पदस्थापित हैं। उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है।

 

उनका नाम प्रवीण कुमार आजाद है। फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी तीनों शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच की गई थी जिसमे निगरानी की टीम तीनों का प्रमाण फर्जी बताया था। इसके बाद निगरानी की टीम बे कुशेश्वरस्थान थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। जिसमें तीनों शिक्षक को नामजद किया गया था।

 

इस सम्बंध में कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने शिक्षकों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी तीनों शिक्षकों के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने का मामला दर्ज कराया गया

यह भी पढ़े

हेमा मालिनी हैं मुस्लिम,जगन्नाथ मंदिर प्रवेश पर इसलिए शुरू हुआ विवाद,जानें पूरा मामला

राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले की टली सुनवाई, 3 अप्रैल को होगी सुनवाई

सीएम योगी ने युवा उद्यमियों को वितरित किया ऋण,कहा- डबल इंजन की सरकार युवाओं के लिए बना रही है रास्ता 

रामलला को दो माह में मिला 26.89 करोड़ का दान

छपरा में पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला

यूपी के सीएम योगी ने भ्रष्‍टाचार मामले में आईएएस अभिषेक प्रकाश को किया निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!