ढाई किलो गांजा के साथ तीन युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुंगेर जिला के नया रामनगर थाना की पुलिस ने जांच अभियान के दौरान गुरुवार की देर रात पाटमा ओवर ब्रिज के समीप 2 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान नोवागड़ी बजरंगबली नगर निवासी मिथिलेश कुमार आकाश कुमार और शुभम कुमार के रूप में हुई है ।
तीनों तस्करी में पहले से जुटे थे। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वह लोग दो बार और गांजा की खेप मुंगेर ला चुके हैं। गांजा की खेप कहां से लाई जा रही थी ।
इस संबंध में पुलिस फिलहाल पूछताछ के बाद अनुसंधान किए जाने की बात कह रही है।थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों गांजा तस्करों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
हाजीपुर में जुआ के अड्डे पर छापेमारी, चार गिरफ्तार, छह मोबाइल बाइक ताश की गड्डी और नगद रुपए बरामद
पटना में नदी किनारे मिली एक्स हसबैंड और पत्नी की डेड बॉडी, 2 दिन पहले हुई थी महिला की किडनैपिंग
कार में लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार
जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के आमजनों से पीके की सभा में भाग लेने का जनसुराजी दे रहे हैं निमंत्रण
नाले से मिला 32 वर्षीय युवक का शव:पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार