चोरी की बाईक, हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार

चोरी की बाईक, हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

संध्या गश्ती के दौरान वाहन जांच के क्रम में अमनौर पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को चोरी के बाइक व देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया ।थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि गुरूवार की देर संध्या एसआई अख्तर खा के साथ अन्य पुलिस बल थाना क्षेत्र के टेहटी रसूलपुर पथ स्थित ग्यासपुर के पास वाहन जांच कर रहे थे।

इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आ रहे थे।पुलिस को देख भागने लगे।पुलिस ने तीनों को दौड़कर धर दबोचा। गिरफ्तार कथित अपराधी मढ़ौरा थाना क्षेत्र के लालापुर निवासी दुलारी महतो के पुत्र बिनय कुमार उर्फ बासू(19वर्ष) ,संत लाल महतो के पुत्र पूजन कुमार(18 वर्ष) व नंद किशोर महतो के पुत्र अजीत कुमार (18 वर्ष) बताया गया है ।

पुलिस के अनुसार संध्या थानाध्यक्ष पिन्टू कुमार के निर्देश पर ग्यासपुर के पास वाहन जांच शुरू कर दी । जहां लाल हीरो बाइक पर सवार तीन युवाओं को पुलिस रोक तलाशी लेनी शुरू की । जहां बाइक छोड़ भागने लगे । पर पुलिस की सक्रियता ने तीनों को दबोच लिया । जहां तलाशी के दौरान एक कट्टा व जिन्दा कारतूस सहित चाकू मिला।

जहां तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लायी। थानाध्यक्ष ने बताया तीनों के खिलाफ सुसंगत व संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।तीनो जिगरी दोस्त बताए जाते है।छिनतई करने के लिए निकले हुए थे।पुलिस के हथे चढ़ गए।

यह भी पढ़े

 कस्टम विभाग ने छापामार करआठ ट्रैक्‍टर लहसुन किया जब्‍त, थक गए तौलते-तौलते

मानदेय बृद्धि को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर किया

भगवान का नाम जीवन को धन्य कर देती है : मीरा देवी

 छपरा में सड़क दुर्घटना में मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत

 बिहार में शराब की बड़ी खेप, एचपी गैस के 14 चक्के की टैंकर से हुआ बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!