Headlines

विद्यार्थियों के जीवन में माता – पिता का ससमय योगदान आवश्यक है- डॉ जगजीत पाण्डेय

विद्यार्थियों के जीवन में माता – पिता का ससमय योगदान आवश्यक है- डॉ जगजीत पाण्डेय

अपनी सभी व्यस्तता के बावजूद अपने बच्चों के विद्यालय के वार्षिकोत्सव के साथ अन्य कार्यक्रम कभी नहीं छोड़ता हुँ।

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, इसुआपुर, सारण

विद्यार्थियों के जीवन में माता – पिता का ससमय योगदान आवश्यक है। आज माता-पिता यह समझते है कि आवश्यक संसाधनों को पूरा कर रहे है तो उनके जीवन का चहुमुखी विकास हो जाएगा, तो संभव नहीं है। उक्त बाते पटना एम्स के कैंसर रोग के विभागाध्यक्ष डॉ जगजीत पाण्डेय ने एकलव्य पब्लिक स्कूल के द्वितीय वार्षिकोत्सव में कहा।

 

उन्होंने ने कहा कि मैं अपनी सभी व्यस्तता के बावजूद अपने बच्चों के विद्यालय के वार्षिकोत्सव के साथ अन्य कार्यक्रम कभी नहीं छोड़ता हुं। मैं डॉक्टर के साथ प्रोफेसर भी हुँ और पूरी अनुभव के साथ कहता हु कि आपका अपने बच्चों के साथ विद्यालय में समय देने से बहुत हौसला मिलता है। वर्तमान पीढ़ी को बचाने के लिए गांव जाकर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम किया हुँ।

इसलिए आज के बच्चे ही कल के भविष्य है। मैं हमेशा बच्चों के लिए सहज उपस्थित रहता हुँ। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव व स्नातकोत्तर शिक्षक प्रो० रणजीत कुमार ने कहा कि जिसमें सीखने कि जिज्ञासा जीवित है, वही वास्तविक शिक्षक है। जो सीखेगा वही सिखा सकता है। विद्यार्थियों को हमेशा शिक्षक और माता-पिता का सम्मान करते रहना चाहिए । विषयी शिक्षा के संस्कारों को जीवंत रखना शिक्षा मूल उद्देश्य है।

 

विद्यालय के प्राचार्य ने स्वागत भाषण में कहा कि पिछले वर्ष के वार्षिकोत्सव का थीम जागरूकता था। इस वर्ष का थीम गोल सेटिंग है। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक सत्यानंद सिंह, शिक्षिका रानी कुमारी, नेहा कुमारी, आशा कुमारी, सविता कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य अतिथियों को शॉल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

 

बेस्ट टीचर अवार्ड शबनम कुमारी, बेस्ट पैरेन्टिंग अवार्ड संत कुमार, बेस्ट यूनिफॉर्म आवर्ड श्वेता कुमारी, बेस्ट बिहेवियर आवर्ड कृष कुमार, बेस्ट डिस्प्लीन आवर्ड आर्यन कुमार, बेस्ट अटेंडेंस अवॉर्ड मुस्कान कुमार व बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड पलक कुमारी को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच विजय कुमार सिंह, पूर्व पैक्सध्यक्ष राजकुमार तिवारी, वरिष्ट पत्रकार सच्चितानंद ओझा, मनिंदर सिंह, नंदू कुमार, आनंद सोनी, शिक्षक आनंद प्रकाश पाण्डेय, सनोज कुमार, अनिल कुमार सहित पैरेंट्स उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

विद्यार्थियों के जीवन में माता – पिता का ससमय योगदान आवश्यक है- डॉ जगजीत पाण्डेय

भारत को जम्बूद्वीप क्यों कहा जाता हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!