टीएलएम मेला : शिक्षकों ने खेल-खेल में पढ़ाने की विधियों का किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय लोहगाजर में शनिवार को संकुल स्तरीय 3.0 टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संकुल संचालक सह प्रधानाध्यापक कन्हैया पंडित व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिकउर के प्रधानाध्यापक मो. बेलाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
मौके पर प्रा.वि. पिपरहिया के एचएम मो. फैसल, एनपीएस भवानी-स्थान के हेड बृजनंदन साह, राजेंद्र सिंह उच्च विद्यालय लोहगाजर के प्राचार्य राजू पांडेय, शिक्षक विकास सिंह, राजनंदनी, विनोद यादव, नाजिर अहमद, सुरेश गुप्ता, पूनम शुक्ला सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। इस दौरान प्रतिभागी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने विविध मनोरंजक व रोचक गतिविधि आधारित शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) का प्रदर्शन किया।
संकुल समन्वयक कन्हैया पंडित ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में बच्चों के अंदर छिपी हुई अद्वितीय क्षमता, स्मार्ट सोच व टीमवर्क के साथ गुणवतापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्रों को भावनात्मक सोच व समालोचनात्मक दृष्टि के साथ खेल-खेल में बुनियादी साक्षरता, संख्यात्मक ज्ञान और कौशल को मजबूत करना है। इस क्रम में शिक्षकों द्वारा बनाए गए नवाचारों और रचनात्मक टीएलएम को प्रकाशित किया गया।
जिससे सीखने की जटिल प्रक्रिया अधिक उपयोगी, सरल, सहज, प्रभावी और मनोरंजन बन सके। वहीं इस मेले से बच्चों में भी सीखने की ललक व उत्साह देखने को मिला। निर्णायक मंडल द्वारा विविध विधाओं पर अनुप्रयोग व सामूहिक चर्चा करते हुए मेले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी शिक्षकों का चयन किया गया।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय नौ माह से नहीं मिला, परिवार भूखमरी के शिकार
बीएलओ की बैठक में बीडीओ ने मतदाता सूची में सुधार के लिए दिए दिशा-निर्देश
रघुनाथपुर : पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बाबू अजीत सिंह का हुआ निधन,शोक की लहर
छुट्टी पर घर आ रहे बिहार पुलिस के जवान को ट्रक ने रौंदा, मौके पर दम तोड़ा
एसएसपी सारण ने पहलेजा थाना जेपी सेतु चेक पोस्ट का देर रात्रि किया औचक निरीक्षण
बिहार में निगरानी ब्यूरो की आक्रामक कार्रवाई, 2025 में 113 ट्रैप केस; 100 से अधिक रिश्वतखोर गिरफ्तार
निगरानी ने आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका को चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
दरौंदा बीआरसी परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन


