गोरखपुर में टोमेटो फ्लू की दस्तक, अब तक 12 मासूम संक्रमित
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क /
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में टोमेटो फ्लू ने दस्तक दे दी है। खोराबार क्षेत्र के कुई गांव और उसके आसपास के इलाकों में संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार को पांच और बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। इनमें से चार बच्चे कुई गांव के हैं, जबकि एक नौवा अव्वल गांव का है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को कुई गांव में जिन चार बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें 13 साल की स्नेहा, 10 साल की अनुष्का, 4 साल का प्रियांशु और 2 साल का दीवान शामिल हैं। इसके अलावा नौवा अव्वल गांव की एक बच्ची भी संक्रमित पाई गई है। शुक्रवार को ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को इस बीमारी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद से विभाग अलर्ट मोड में आ गया है।
संक्रमण फैलने की सूचना के बाद राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) की टीम शनिवार को कुई बाजार पहुंची और बच्चों की जांच कर दवाइयां वितरित कीं। टीम ने जिन बच्चों के शरीर पर लाल दाने और जलन जैसी समस्या मिली, उनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि टोमेटो फ्लू कोई गंभीर बीमारी नहीं है और यह 5 से 7 दिन में ठीक हो जाती है। उन्होंने कहा, “इस बीमारी में घबराने की जरूरत नहीं है, बस सतर्कता और स्वच्छता बरतनी जरूरी है। यदि बच्चों में लाल दाने या अन्य लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।”
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बीमारी में शरीर पर लाल रंग के दाने निकलते हैं जो टमाटर जैसे दिखाई देते हैं। यही कारण है कि इसे टोमेटो फ्लू कहा जाता है। यह बीमारी बच्चों में तेजी से फैलती है और संक्रमित बच्चे के संपर्क में आने से अन्य बच्चे भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। हालांकि यह जानलेवा नहीं है और सावधानी बरतने पर आसानी से नियंत्रित की जा सकती है।
👉 स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को स्वच्छ रखें, उन्हें संक्रमित बच्चों के संपर्क में न आने दें और लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय जांच कराएं।
यह भी पढ़े
सीएम नीतीश कुमार ने सीवान को दिये विकास की सौगात, 9 योजनाओं का किया शिलान्यास