हत्या के मामले में फरार 50 हजार इनामी टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मगध विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी टॉप-10 अपराधी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर मविवि थाना पुलिस ने बोधगया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर उसे दबोचा। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बोधगया के रतनारा गंगा बिगहा कॉलनी निवासी रामबचन पासवान के पुत्र पीयूष कुमार उर्फ कारू के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि पिछले साल 2 जुलाई को काजीचक मोड़ के पास एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच के दौरान पीयूष की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना की मदद से छापेमारी की गई।
पुलिस ने पीछा कर पीयूष को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
यह भी पढ़े
बलरामपुर का खूंखार क्रिमिनल बिहार से गिरफ्तार, लूटकांड में तीन साल से था फरार
फर्जी दस्तावेज के आधार पर अवैध कारतूस की सप्लाई, पूर्णिया का गन हाउस संचालक गिरफ्तार
प्रशांत किशोर की भोजपुर के कार्यक्रम में तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में भर्ती
नीतीश कैबिनेट ने 125 यूनिट फ्री बिजली योजना को दी मंजूरी
क्या पेट्रोल-डीजल कीमतों में होगी भारी कटौती होगी?
चीन, रूस और भारत के त्रिकोणीय गठबंधन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है