यूपी की प्रमुख खबरें – 2 आई ए एस अधिकारियों का किया स्थानांतरण

यूपी की प्रमुख खबरें – 2 आई ए एस अधिकारियों का किया स्थानांतरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

➡️ लखनऊ l उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने 2 आई ए एस अधिकारियों का किया स्थानांतरण l
➡️आई ए एस उदयभान त्रिपाठी को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया
➡️ आई ए एस सुनील चौधरी को किया गया प्रतीक्षारत l

➡️ लखनऊ l विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना के आवास पर सभी विधायकों, मंत्रियों के भोजन का आयोजित किया गया l भोजन में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के विधायक शामिल हुए l
भोजन में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव, सहित बड़ी संख्या में मंत्री ,विधायक एवं वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए l

➡️दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की कल होगी कोर्ट में पेशी ,सीबीआई कल कोर्ट से सिसोदिया की मांगेगी रिमांड ,दिल्ली के उपमुख्यमंत्री हैं मनीष सिसोदिया
पूरे आबकारी नीति घोटाले मामले की सुनवाई कर रहा है राउज एवेन्यू कोर्ट,,,,

➡️➡️अब तक के खास समाचार पार्ट 2 ➡️➡️

➡लखनऊ- यूपी में निवेश करेगा टाटा ग्रुप,कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल,150 आई टीआई के लिए एमओयू साइन,150 ITI के लिए 4282 करोड़ का होगा निवेश,नए युग में प्रवेश कर रहा यूपी-सीएम योगी,कौशल विकास विभाग,टाटा के बीच एमओयू,35 हजार युवाओं को हर साल मिलेगा प्रशिक्षण,समय से 2 कदम आगे चलना है-सीएम,युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा-सीएम.

➡लखनऊ- LGBT के लोगों ने निकाली अवध गौरव यात्रा,अपने अधिकारों के लिए सैकड़ों लोगों ने निकाली यात्रा,हर साल अप्रैल माह में निकलती है अवध गौरव यात्रा,लखनऊ में 7वीं अवध गौरव यात्रा निकाली जा रही,प्रदेश भर से सैकड़ों LGBT समूह के लोग पहुंचे,दैनिक जागरण चौराहे से 1090 चौराहे तक गौरव यात्रा,हिंसा और भेदभाव के विरोध में निकाली गई गौरव यात्रा.

➡लखनऊ- विकासनगर थाने में महेश दुबे के खिलाफ FIR,पीड़िता ने नशीला पदार्थ पिलाकर रेप का आरोप,घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म का लगाया आरोप,अश्लील वीडियो वायरल कर धमकाने का आरोप,महेश के साथ उसकी पत्नी का भी तहरीर में नाम,महेश दुबे पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर पद पर तैनात.

➡प्रयागराज- 33 लाख रुपए के साथ युवक पकड़ा गया, प्रयागराज जंक्शन पर युवक पकड़ा गया, कैश के साथ युवक को जीआरपी ने पकड़ा, जीआरपी ने रुपयों से भरे बैग के साथ पकड़ा, जीआरपी ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दी, महाराष्ट्र के सतारा का रहने वाला है युवक.

➡बस्ती- सरकार द्वारा गरीबों को दिए जाने वाले राशन में लूट, अंत्योदय- पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के साथ मनमानी, दबंग कोटेदार पर राशन की कटौती करने का आरोप, कोटेदार के रवैये से नाराज हुए ग्रामीण किया विरोध, भितेहरा ग्राम पंचायत के कोटे का मामला.

➡चित्रकूट- सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध, एक सम्मेलन कार्यक्रम में लेने जा रहे थे प्रतिभाग,राष्ट्रीय बौद्ध महा सम्मेलन का था कार्यक्रम, रामचरितमानस पर टिप्पणी करने का हो रहा विरोध प्रदर्शन, सदर सीओ सहित अन्य कई थानों की फोर्स मौजूद.

➡आगरा- करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला आया सामने,बैंक मैनेजर समेत 4 को पुलिस ने भेजा जेल,फर्जी खातों से कर दिया करोड़ों का ट्रांजेक्शन,बंधन बैंक के अधिकारियों की वजह से फर्जीवाड़ा,बिना खाता धारक की जानकारी के करोड़ों का ट्रांजेक्शन,शहर के नामी लोगों का भी नाम आ सकता है सामने,पुलिस इस मामले में और भी कर सकती है खुलासे,ताजगंज पुलिस ने किया खुलासा.

➡अयोध्या- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष पहुंचे अयोध्या,अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता पहुंचे अयोध्या,ज्ञानचंद गुप्ता ने पीएम मोदी की तारीफ की,राम मंदिर बनने का सपना हुआ साकार- ज्ञानचंद,अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा- ज्ञानचंद,30 वर्ष पहले मैं अयोध्या आया था- ज्ञानचंद,देश के यशस्वी पीएम मोदी को बधाई देता हूं- ज्ञानचंद.

➡बांदा- अज्ञात बदमाशों ने की किसान की हत्या,धारदार हथियार से की गई किसान की हत्या,परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिसंडा थाना के चंद्रावल गांव का मामला.

➡बागपत – एसपी नीरज कुमार जादौन ने की एक अच्छी पहल, थाना प्रभारी और दारोगाओं की एसपी ने ली परीक्षा, पुलिस लाइन परिसर में कराई गई दारोगाओं की परीक्षा.

➡प्रतापगढ़- ईओ मानिकपुर पर बाउंड्री तोड़ने का आरोप, वरिष्ठ लिपिक और कर्मचारियों ने बाउंड्री को ढहाया, भूमिधरी जमीन की दीवार को ईओ ने गिरवाया, बिना नोटिस और सूचना के गिराई गई बाउंड्री, लाखों रुपये, फसल और पेड़ों का हुआ नुकसान, गालीगलौज और अपमानित करने का लगाया आरोप, पीड़ित ने नगर विकास मंत्री, एसडीएम कुंडा से की शिकायत, मानिकपुर नगर पंचायत के शाहाबाद का मामला.

➡हमीरपुर- ब्लॉक में कमीशन का चल रहा बड़े पैमाने पर खेल, बिना कमीशन नहीं होते ग्राम पंचायत के विकास कार्य, ग्राम प्रधान ने तकनीकी सहायक पर लगाया आरोप, खंड विकास अधिकारी से की शिकायत, मौदहा विकासखंड क्षेत्र के पिपरौंदा गांव का मामला.

➡मुजफ्फरनगर – रौनक उपाध्याय हत्याकांड मामला,पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट,दुष्कर्म के बाद हुई रौनक की हत्या,आरोपी ने गला दबाकर की थी हत्या,खेत में कल मिला था बच्चे का शव,नई मंडी पुलिस ने आरोपी भेजा जेल.

➡कानपुर- सैकड़ों लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया, नहर गंदगी से अक्रोशित लोगों ने निर्णय लिया, नहर की गंदगी से स्थानीय लोगों का जीना दूभर , गंदगी से इलाके में फैल रही बीमारियां,गंदगी दूर न होने पर “मतदान” का बहिष्कार करेंगे,कानपुर दक्षिण के कैनाल पटरी केशव नगर का मामला.

➡आगरा- फर्जी गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा,शूटर हायर कर खुद चलवाई थी गोली,रंजिशन करवाया था गोलीकांड,पीड़ित बनने के लिए रची थी साजिश,एक पक्ष लोगों को फंसाना चाहता था शातिर,खुद ही गोली चलवाकर हुआ था घायल,साजिशकर्ता, शूटर समेत चार गिरफ्तार,ताजगंज पुलिस ने किया खुलासा.

➡अमेठी- 25 हजार रुपए का इनामिया हुआ गिरफ्तार,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा,वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया,अभियुक्त सूरज वर्मा के खिलाफ कई केस है दर्ज,पुलिस ने एक अवैध तमंचा व कारतूस किया बरामद.

➡बदायूं- सांसद खेल स्पर्धा का हुआ समापन, विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित, डीएम-एसएसपी ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया,बहेड़ी स्टेडियम में हुआ सांसद खेल स्पर्धा का समापन.

➡रामपुर- 5 देशों के राजदूत लाइब्रेरी देखने पहुंचे रामपुर,गांधी समाधी और रजा लाइब्रेरी देखने पहुंचे रामपुर,सड़कें, रजा लाइब्रेरी, बापू समाधि देखकर हुए खुश.

➡गोरखपुर- ADG अखिल कुमार ने की सभागिता, वर्चुअली रूप से CM योगी को सुना गया, अधिकारियों के नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम को देखा, गोरखपुर के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में देखा गया, ADG और अन्य अधिकारियों ने सहभागिता क,ADG ने चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र दिया.

➡बुलंदशहर – थाना अरनिया में बन रहे THDC सरिया का काला धंधा, रास्ते में एक ट्रक से बेची जाती है 5 टन सरिया, टीएचडीसी में जाकर कांटा हो जाता है पूरा, ट्रक का वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल, मुखबिर ने दी खुर्जा देहात पुलिस को सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने सरिया को लिया कब्जे में, खुर्जा देहात क्षेत्र के एनएच 91 नगला शेखू का मामला.

➡अयोध्या- दिन रात हो रहा अवैध मिट्टी-बालू खनन, पुलिस की मिलीभगत से हो रहा खनन का खेल, खनन विभाग बना हुआ है मुकदर्शक, नयाघाट पुलिस चौकी क्षेत्र के श्मशान घाट में खनन, खनन का वीडियो हो रहा जमकर वायरल.

➡लखीमपुर- 2 भाइयों की तालाब में डूबने से मौत,एक ही घर में दो मौतों से मचा हाहाकार, खेलते समय तालाब में डूबने से हुई मौत , गोला के रामपुर गोकुल में दो भाइयों की मौत.

➡सुल्तानपुर- चोरों ने नगदी और जेवरात पर किये हाथ साफ, रिश्तेदार बनकर आये थे चोर, प्रसाद बताकर घरवालों को खिलाया लड्डू, घरवालों के बेहोश होते ही दिया चोरी को अंजाम, नशीला लड्डू खाने से आधा दर्जन परिजन हुए बेहोश, बेहोश हुए लोगों को इलाज के करवाया गया भर्ती, चांदा कोतवाली के बनभोकार गांव का मामला.

➡कानपुर- दबंगों ने युवक को बेल्टों से पीटा,ई-रिक्शा से खींचकर सरेराह पीटा,पीड़ित ने थाना रावतपुर में दी है तहरीर,घटना का वीडियो पीड़ित के पास है मौजूद,रावतपुर पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई,मसवानपुर बड़ा मंदिर के पास का मामला.

➡देवरिया- करंट लगने से RPF कांस्टेबल की दर्दनाक मौत,हाईटेंशन लाइट की चपेट में आया था कांस्टेबल,तेल चोरी रोकने के सूचना पर गाड़ी में चढ़े थे,बैतालपुर में है तेल का डिपो,GRP पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बैतालपुर रेलवे स्टेशन का मामला.

➡वाराणसी- समाजवादी पार्टी का ट्रेनिंग कैंप का आयोजन,समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी ने लगाया कैंप,कार्यकर्ताओं को दी जा रही ट्रेनिंग,वोटरों को साधने के लिए दी जा रही है ट्रेनिंग,ककरमत्ता स्थित एक निजी लॉन में लगाया कैम्प.

➡बांदा- मंडल कारागार में बंद सजायाफ्ता कैदी की मौत,17 जनवरी 2022 से जेल में था कैदी,हाईकोर्ट से हुई थी आजीवन कारावास की सजा,हत्या के मामले में हुई थी आजीवन कारावास,किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित था कैदी,जेल अस्पताल में लगातार चल रहा था इलाज,मंडल कारागार बांदा का है मामला.

➡हापुड़- खाद आपूर्ति विभाग ने चावल से भरा ट्रक पकड़ा,लाखों रुपयों के चावल से भरे ट्रक को पकड़ा,सरकारी राशन का चावल होने की आशंका,अधिकारी मामले को रफा-दफा करने में लगे,सप्लाई इंस्पेक्टर ने जानकारी देने से किया इनकार,सप्लाई इंस्पेक्टर मामले को दबाने के प्रयास में जुटे,थाना धौलाना क्षेत्र का मामला.

➡गाजियाबाद- डीजे बजाने को लेकर हुई मारपीट का मामले, मामले में 9 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार की तरफ से शिकायत पर FIR, द ग्रैंड आइरिस होटल में बाउंसर ने की थी मारपीट.

➡कन्नौज- चोरों ने 3 घरों को बनाया अपना निशाना, तीनों घरों से सोने-चांदी के गहने, नगदी चुराए, करीब 10 लाख से अधिक के गहने चुराए, गुरसहायगंज के जुनैदपुर में दिखा चोरों का आतंक.

➡अलीगढ़- दलित किशोरी का शव मिलने से सनसनी, घर में फंदे पर लटका मिला किशोरी का शव, परिजनों ने रेप के बाद हत्या की जताई आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अतरौली थाना क्षेत्र का मामला.

➡टिहरी गढ़वाल- सीएम धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि ,अपने दो दिवसीय टिहरी दौरे पर हैं सीएम,प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राओं से किया संवाद ,अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, विकास योजनाओं को लेकर की बैठक,स्थानीय उत्पादन से बने मोमो व समोसे का लिया स्वाद.

➡हल्द्वानी- कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन , पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन,पेंशन बहाली की मांग करते हुए जुलूस भी निकाला.

➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस,कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर बोला हमला,पूरा विश्व भारत को ‘ब्राइट स्पॉट’ कह रहा है-संबित,कांग्रेस ‘हिंदुस्तान बर्बाद हो गया है’ कह रही है-संबित,राहुल गांधी को देश की चिंता नहीं करनी चाहिए-संबित,उन्हें भारत को और जानने की जरुरत है- संबित.

➡दिल्ली- आम आदमी पार्टी नेताओं को हिरासत में लिया गया,CBI मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे कार्यकर्ता,राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी हिरासत में लिए गए,मनीष सिसोदिया से CBI कार्यालय में चल रही पूछताछ.

➡दिल्ली- हिमाचल प्रदेश राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला दिल्ली में, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, रक्षा मंत्री से मिले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला l

यह भीपढ़े

रघुनाथपुर : पुलिस सप्ताह के आखिरी दिन पुलिस ने लगाया पेड़ पौधा, खेला गया मैत्री क्रिकेट मैच

बिहार के बक्सर में कोर्ट में दो लड़कियों ने की शादी

मांझी की खबरें :  निजी स्कूल में पुलिस सप्ताह के रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

रघुनाथपुर रजिस्ट्री कचहरी दूसरे जगह बनाना अनुचित, बाजार में भी उपलब्ध है सरकारी जमीन : विक्रम कुंवर

Leave a Reply

error: Content is protected !!