यूपी की प्रमुख खबरें *  गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गौरक्ष पीठाधीश्वर की  किया पूजा अर्चना

यूपी की प्रमुख खबरें *  गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गौरक्ष पीठाधीश्वर की  किया पूजा अर्चना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गौरक्ष पीठाधीश्वर की पूजा अर्चना की l समाधि मंदिर में श्री योगी ने पूजाठप प प प अर्चना कर गौशाला में बछड़ों को गुड़ खिलाया l
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर निवास के दौरान श्री योगी ने आज गोरखनाथ मंदिर में दूरदराज से आई परेशान जनता की जनता दर्शन में फरियाद सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जनता की समस्या सुनकर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए l

➡️ वाराणसी l भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 जुलाई को वाराणसी प्रस्तावित दौरा को देखते हुए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 4 जुलाई को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में उच्चाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजनाओं का स्थली निरीक्षण करेंगे l
मुख्यमंत्री श्री योगी प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को जांच एवं परख कर दिशा निर्देश देंगे l

➡️अब तक के खास समाचार➡️

➡️लखनऊ- प्रदेश में बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आज और कल कम बरसात का अनुमान, रविवार को पूरे प्रदेश में 14 मिमी बरसात दर्ज हुई, मानसून की सक्रियता में आई आंशिक कमी, दो दिन बाद फिर से तेज बारिश के आसार.

➡️रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम की डूबने से मौत, बरसात में इकट्ठा हुए पानी मे डूबने से हुई मौत, परिजनों व स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप,जिला प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप, मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट सहित पुलिस प्रशासन मौजूद, खाली प्लाट में इकट्ठा था बरसात का पानी,मिल एरिया थाना क्षेत्र के शक्ति नगर मोहल्ले का मामला.

➡️ललितपुर- ललितपुर पुलिस ने दिया युवक को जीवनदान,फांसी के फंदे पर लटका था युवक ,15 मिनिट तक हार्ड पम्पिंग कर युवक की सांसे लौटाई, सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने दिखाई मानवता, दारोगा ने युवक को जिला अस्पताल में किया भर्ती, चिकित्सको ने युवक को झांसी मेडिकल किया रेफर, गोविंद सागर बांध चौकी अंतर्गत तलाबपुरा का मामला.

➡️मुरादाबाद- मामा द्वारा अपने ही भांजे की हत्या का मामला, आरोपी मामा देवेंद्र पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा भी किया बरामद,25 वर्षीय शिवम को डंडे से पीट पीट कर मारा था, बेटी की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था भांजा, हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव रेलवे पटरी पर फेंका था, मझोला थाना क्षेत्र के लोधीपुर बिशनपुर की घटना.

➡️मुरादाबाद- पुलिस ने किया 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार, पिछले 10 साल से चल रहा था फरार, अलग अलग नामों से अलग अलग जगहों पर रहता था बदमाश, दुष्कर्म और पाक्सो के मामले में चल रहा था फरार,पिछले काफी समय से पुलिस को थी विकास की तलाश, महिला थाना पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार.

➡️नोएडा- अपर आयुक्त क़ानून व्यवस्था आनन्द ने किया निरक्षण,थाना सेक्टर 39 का किया निरक्षण, भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस टीम के साथ निरक्षण किया,सेक्टर 37, बोटोनिकल गार्डन, गलेरिया माल में किया गस्त, पुलिस कर्मियों को दिए उचित दिशा निर्देश , एसीपी रजनीश वर्मा सहित थाने की फ़ोर्स रही मौजूद.

➡️आगरा – समय सीमा समाप्त के बाद भी नही हटे ग्रामीण,ग्रामीण नहीं हटाने दे रहे पांटून पुल,पांटून पुल हटाने का ग्रामीण कर रहे विरोध,पुल हटाने से पहले स्ट्रीमर के संचालन की मांग, कल ग्रामीणों ने लेट कर जताया था विरोध, बाह के बटेश्वर यमुना नदी पर बने पांटून पुल का मामला.

➡️वाराणसी- पूर्वांचल को रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम, वाराणसी में सात व आठ जुलाई को रहेंगे प्रधानमंत्री,नई डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को जनता को करेंगे समर्पित,पूर्वांचल के उत्पादों को देश के कोने कोने तक भेजा जाएगा,1378 करोड़ रुपये की स्थानीय परियोजनाओं का भी करेंगे लोकार्पण.

➡️लखीमपुर- आवारा गोवंश पर बाघ ने किया हमला,बाघ के हमले से गाय की हुई मौत, बाघ की दहशत में दर्जनों गांवों के लोग,शाम होते ही घरों में कैद हो जा रहे लोग, वन विभाग की उदासीनता से नहीं हो पा रहा बाघ ट्रेस, मितौली में आबादी से सटे तेंदुआ गांव का मामला.

➡️गोरखपुर- गोरखपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,कल गोरखनाथ मंदिर में किया रात्रि विश्राम , आज गुरु पूर्णिमा के दिन पूजा अर्चना की मुख्यमंत्री श्री योगी,गुरु गोरक्षनाथ, महंथ अवैद्यनाथ की पूजा कर गौशाला में बछड़ों को गुड़ खिलाया,पंथ के सभी गुरुओं की पूजा की सीएम योगी, दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में शिष्यों को आशीर्वाद देकर,3 बजे के बाद मुख्यमंत्री जाएंगे गोरखनाथ थाने,गोरखनाथ थाने, एम्स थाने का लोकार्पण करेंगे, गोरखनाथ थाना भवन 17 करोड़ 10 लाख के लागत से बना है,एम्स थाना भवन 5 करोड़ 41 लाख की लागत से बना है.

➡️बुलंदशहर- बुलंदशहर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,चैकिंग के दौरान पुलिस की हुई लुटेरों से मुठभेड़,कार्रवाई के दौरान लुटेरे फुरकान को लगी गोली,दूसरे बदमाश इसाक को पुलिस में कॉबिंग करके पकड़ा, 15 हजार का इनामी बदमाश है फुरकान,लूट, डकैती, चोरी और रंगदारी समेत दो दर्जन केस हैं दर्ज,घायल बदमाश फुरकान को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस औऱ बाइक बरामद, बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर के चंद्रलोक कालोनी की घटना.

➡️बाराबंकी- गेहूं की पिसाई कर रहा युवक हुआ हादसे का शिकार, युवक पुनीत कुमार का पैर इंजन के पट्टे में फंसा,आनन फानन में परिजनों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, पैर फंसने से 22 वर्षीय युवक की हुई दर्दनाक मौत,सीएचसी हैदरगढ़ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया,कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के ब्रम्हनान वार्ड की घटना.

➡️कन्नौज- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, करीब 1 घंटे तक घटनास्थल पर पड़ा रहा युवक, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस,पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया, ननिहाल से वापस अपने घर नवीगंज जा रहा था युवक,तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सतौरा गांव के पास हुआ हादसा.

➡️सहारनपुर- 21 वर्षीय युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की,फोन पर बात करने के बाद उठाया कदम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,देवबंद के गांव इस्सरपुर का निवासी था युवक.

➡️गाज़ियाबाद- बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार से की लूटपाट,डेढ़ लाख कैश और लैपटॉप लूटकर फरार, कमिश्नरेट में नहीं रूक रही वारदात, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,इंदिरापुरम के NH 9 के अंडरपास की घटना.

➡️मथुरा-प्रेम मन्दिर में बम की सूचना से मचा हड़कम्प,सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची प्रेम मंदिर, मंदिर परिसर की बारीकी से की गई संघन चेकिंग, सूचना देने वाले कॉलर ने अपना मोबाइल किया स्विच ऑफ, कॉलर को ट्रेस कर रही थाना वृंदावन पुलिस.

➡️फिरोजाबाद – किशोर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, खंडहर पड़े रेलवे क्वाटर में मिला है शव, 30 जून को सूरज पुत्र श्यामबाबू हो गया था लापता,परिजनों ने थाने में कराई थी गुमशुदगी दर्ज,हत्या की आशंका को लेकर जांच में जुटी पुलिस,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,जिले के थाना टूण्डला क्षेत्र की घटना.

➡️रायबरेली- गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान,पूर्णिमा के पर्व को लेकर प्रशासनिक अमला रहा मुस्तैद, डलमऊ गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान.

➡️ललितपुर- खांदी प्रधान पति की दबंगई आई सामने, किसान की बेशकीमती जमीन पर किया कब्जा,प्रशासन नहीं सुन रहा पीड़ित की पुकार,दबंग प्रधान पति को प्रसाशन का नहीं है ख़ौफ़,तालबेहट क्षेत्र खांदी करीला माताटीला मार्ग का मामला.

➡️केदारनाथ- मशहूर व्लॉगर विशाखा का केदारनाथ का वीडियो वायरल, अपने प्रेमी को अंगूठी पहनाने का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने इस पर दी अलग-अलग अपनी प्रतिक्रिया, धाम में इस तरह के कृत्यों पर रोक लगाने की मांग की गई ,केदारनाथ आने वाले यात्रियों को मर्यादा का पालन करने की नसीहत.

➡️देहरादून- चारधाम यात्रा को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह, 10 साल के 93,500 बच्चों ने किए चार धामो के दर्शन, बच्चों ने परिजनों के साथ चारधाम के किए दर्शन, बुजुर्गों, युवाओं के साथ बच्चों में भी चारधाम यात्रा को लेकर उत्साह.

➡️कोटद्वार- कांवड़ मेला विधिवत रूप से चार जुलाई से होगा शुरू, मेले में आसमान से लेकर जमीन तक होंगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बल किए गए नियुक्त, मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए की गई तैनाती.

➡️दिल्ली- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान, यूपी के गैंगस्टर अंसारी के केस का मामला, केस की फीस नहीं देगी पंजाब सरकार- भगवंत मान,55 लाख की फीस पंजाब के खजाने से नहीं दी जाएगी- मान,पैसे की वसूली की जाएगी- भगवत मान,भुगतान न करने पर पेंशन और सरकारी लाभ होंगे रद्द- मान, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर लगे आरोप,कैप्टन साहब मैं पंजाब के लोगों के पैसे की रक्षा कर रहा हूं- मान, आप मुझे अज्ञानी कह रहे हैं- भगवंत मान, कैप्टन साहब आप मुगल शासन के दौरान मुगलों के साथ थे- मान,ब्रिटिश शासन के दौरान आप अंग्रेजों के साथ थे- मान,कांग्रेस शासन के दौरान आप कांग्रेस के साथ थे- मान, अकालियों के राज में आप अकालियों के साथ थे- मान, अब बीजेपी के राज में आप बीजेपी के साथ हैं- मान.

➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक, शाम चार बजे प्रगति मैदान के क्नवेंशन सेंटर में बैठक, बैठक के बाद मोदी कैबिनेट में फेरबदल संभव.

➡️दिल्ली- अजित पवार की बागवत के बाद एक्शन में शरद पवार, आज एनसीपी नेताओं के साथ करेंगे शक्ति प्रदर्शन,सुबह पुणे के मोदी बाग में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे प्रदर्शन.

यह भी पढ़े

मांझी की खबरें :  सड़क से अतिक्रमण हटाया गया

NCP:शरद पवार,तारिक अनवर और पीए संगमा ने एनसीपी का गठन किया था,क्यों?

NCP से पहले कई परिवारों की लड़ाई बनी पार्टी में टूट की वजह

बढ़ती बेरोजगारी महंगाई गलत राजनिति के युवा शिकार हो रहे है-सुधीर सिंह

मशरक की खबरें :  में बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारा टक्कर,घायल सदर अस्पताल छपरा रेफर

केदारनाथ धाम में 69 दिनों में 11 लाख से अधिक भक्‍त पहुंचे-मंदिर समिति

Leave a Reply

error: Content is protected !!