यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
➡️लखनऊ ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा (श्री गुरु सिंह सभा, नाका हिंडोला, लखनऊ से गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब, चांदनी चौक, दिल्ली तक) का स्वागत एवं अभिनंदन मुख्यमंत्री श्री योगी ने यात्रा में भाग लिया ।
➡️लखनऊ- अगले 3 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, औरैया, बाराबंकी, फतेहपुर में अलर्ट जारी, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात में अलर्ट, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव में अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
➡️गोंडा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज गोंडा दौरे पर हैं। वे मनकापुर पहुंचकर कीर्ति वर्धन सिंह के पिता आनंद सिंह को श्रद्धांजलि देंगे। आरपी इंटर कॉलेज से कार द्वारा मनकापुर कोट रवाना होंगे और दो घंटे बाद दोपहर 1.40 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
➡️फर्रुखाबाद। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने परिवार पर हमला कर दिया। परिवार थाना जहानगंज जा रहा था और दुकान पर सामान ले रहा था, तभी 6 से अधिक दबंगों ने हमला कर दिया। मारपीट में महिला समेत तीन लोग घायल हुए। वीडियो वायरल हो गया है और पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है।
➡️बागपत। ग्राम पंचायतों में वॉटर कूलर घोटाले की जांच पूरी हो गई है। 40-50 हजार रुपये की कीमत के कूलर के लिए 1.5 से 2 लाख रुपये के फर्जी बिल बनाए गए थे। परियोजना निदेशक ने जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंपने की तैयारी की है। वहीं, कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। डीएम ने अधिकारियों संग बैठक कर स्वच्छता, स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए हैं।
➡️बागपत। छपरौली थाना क्षेत्र के पट्टी धंधान गांव में बंदरों ने एक महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। खेड़ा इस्लामपुर गांव में मकान गिरने से घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मलबे में दबकर 9 पशुओं की भी जान चली गई।
➡️बागपत। धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद माफिया यशपाल बरवाला की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। यशपाल हरिद्वार की जेल में बंद है और फर्जी दस्तावेज से राइफल थाने में जमा कराई गई थी। बिनौली थाना क्षेत्र में बाइक लूटने वाले लुटेरे मोहित से पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
➡️बागपत। खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने डीजे की एमटी मशीन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, बड़ौत पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ एक नाबालिग को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपये नगदी लेकर एक युवती लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
➡️बागपत: दोघट थाना क्षेत्र में गुल्लक तोड़कर नगदी और जेवर लेकर महिला तीन युवकों के साथ कार में फरार हो गई। पति ने पुलिस से शिकायत की है। वहीं, बड़ौत में एक पोते ने अपनी बूढ़ी दादी को कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार के तीर्थ दर्शन कराए, दोनों 210 किमी का सफर तय कर रहे हैं।
➡️नोएडा: थाना फेस टू क्षेत्र में पुलिस और बदमाश फैजान के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश के पैर में गोली लगी है। वह वाहन चोरी सहित आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित था।
➡️कन्नौज: छिबरामऊ पूर्वी बाईपास पर प्राइवेट बस संचालकों ने ज्यादा किराया वसूलने के लिए यात्रियों को जबरन बस में बैठाने की कोशिश की। विरोध करने पर 4 यात्रियों की पिटाई कर दी गई। वहीं, शाहजहांपुर के पास पिकअप और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार घायल हो गया। पिकअप व ट्रैक्टर चालक फरार हैं।
➡️ रायबरेली।ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार डीसीएम और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी कार सवार लखीमपुर के निवासी थे। खीरों थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, बछरावां थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से जांच कर रही है।
➡️बरेली।सीबीगंज थाना क्षेत्र के अटरिया निवासी हिस्ट्रीशीटर आबिद समेत 5 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। आबिद पर हत्या, लूट व डकैती के 34 मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल से गैंग का संचालन कर रहा था। कांवड़ यात्रा को देखते हुए एसएसपी ने बरेली को तीन सुपर जोन और 28 सेक्टर में बांटा है, जहां हर कांवड़ जत्थे की जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जाएगी। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
➡️बरेली। प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार ने छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की और निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा योजना से वंचित न रहे। यूनानी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी किया गया। वहीं, हाईडिल कॉलोनी में अवैध कब्जेदारों को हटाया गया है। निगम चेयरमैन के निर्देश पर बाउंड्री निर्माण किया गया और तीन दिन में कब्जा न हटाने पर बुलडोजर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़े
स्थानांतरण प्रक्रिया सतत रूप से चलेगी- शिक्षा विभाग
गुरु पूर्णिमा पर ‘अंतर्ध्वनि’ पुस्तक का हुआ लोकार्पण, साधकों में उत्साह
सिधवलिया की खबरें : सदौआ के युवक को लाठी डंडे से मारकर किया घायल