यूपी की अबतक की प्रमुख खबरें 

यूपी की अबतक की प्रमुख खबरें

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में नाग पंचमी के शुभ अवसर पर प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। पुरस्कार वितरण से पूर्व मुख्यमंत्री श्री योगी को अंग वस्त्र पहनकर उनका स्वागत किया श्री योगी ने विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप चेक वितरित किए ।

➡️लखनऊ। पूर्व पुलिस महानिदेशक स्वर्गीय के, एल गुप्ता की शोक सभा पुलिस मुख्यालय पर आयोजित की गई। शोक सभा कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण सहित कई अन्य अधिकारीयो ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

 

➡️लखनऊ में प्रोजेक्ट सेफ राइड की हुई शुरुआत, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ऑटो-ई रिक्शा का सत्यापन अनिवार्य, वाहन स्वामी,चालकों का पुलिस कर रही सत्यापन, पुलिस द्वारा जारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य, ई-रिक्शा और ऑटो को लेकर आज से अभियान शुरु, ई रिक्शा-ऑटो से घटनाओं को रोकने के लिए अभियान, पुलिस और RTO द्वारा जारी किया गया QR कोड, हर गाड़ी पर क्यूआर कोड को करना होगा चस्पा.

➡️लखनऊ-ED ने अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर से की पूछताछ, जांच में 4 करोड़ से ज्यादा की जमीन खरीद का खुलासा, बलरामपुर में विदेशी फंडिंग के पैसे से जमीन खरीदी गई, ईडी की जांच में सामने आया छांगुर ने बड़ा नेटवर्क बनाया, नेटवर्क के जरिए हिंदू युवतियों का धर्मांतरण का आरोप , छांगुर के वकील ने कोर्ट में कहा-उनका मुवक्किल बीमार , ED की रिमांड के दौरान ही दिन मेडिकल जांच की मांग की

➡️लखनऊ-दुर्घटना को दावत देता गाड़ी चलाने का वीडियो वायरल, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने का वीडियो वायरल, सड़क पर लहरा कर चलाई युवकों ने गाड़ी, राहगीर ने वीडियो बनाकर किया वायरल ,लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र का वीडियो वायरल

➡️लखनऊ-सपा महिला सभा ने हजरतगंज थाने में दी तहरीर, सांसद डिंपल यादव के प्रति अभद्र टिप्पणी का विरोध, महिला सभा अध्यक्ष जूही सिंह के निर्देश पर दी तहरीर, राष्ट्रीय महासचिव समेत कार्यकर्ता रहे मौजूद, यह केवल एक विरोध नहीं है, नारी सम्मान की रक्षा की पुकार है

➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा, कुश्ती प्रतियोगिता के समापन में सीएम योगी, खेल गतिविधियों में बड़ा परिवर्तन हुआ-सीएम, 11 सालों में खेल गतिविधियां बढ़ी है- सीएम, आलस नहीं तो अरोग्यता बनी रहेगी- सीएम, खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा-सीएम, अब गांव गांव में खेल के मैदान हुआ- सीएम, मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट दी जा रही-सीएम, हर स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित हो रही-CM, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम बन रहे है-CM, ओलंपिक,कॉमनवेल्थ गेम्स में यूपी की भूमिका-CM

➡️शाहजहांपुर- वकीलों ने IAS अफसर से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई, कोट पैंट टाई पहने IAS ने कान पकड़कर उठक बैठक लगाई, शाहजहांपुर की पुवायां तहसील में बड़ा हंगामा, IAS रिंकू सिंह राही को लगवाई कान पकड़कर उठक-बैठक, वकीलों से कान पकड़कर माफी मांगते दिखे IAS अफसर, IAS रिंकू सिंह राही ने हाल ही में संभाला है SDM का चार्ज

➡️उन्नाव-ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण में फर्जीवाड़ा, लाइसेंस नवीनीकरण के लिए फर्जी प्रमाण पत्र, फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र का भंडाफोड़, फर्जी मोहर लगा बाहरी डॉक्टर बना रहे थे फाइल, एआरटीओ में रखी थी नकली डॉक्टरों की मुहरें, डीएम के निर्देश पर दो सरकारी डॉक्टरों की नियुक्ति , जिला अस्पताल के डॉक्टर ही देंगे मेडिकल सर्टिफिकेट, 40 से अधिक एजेंटों की भूमिका की जांच, दोषियों पर कार्रवाई, लाइसेंस प्रक्रिया होगी पारदर्शी

➡️नोएडा-नोएडा में पिट गए मौलाना साजिद रशीदी, सपा कार्यकर्ता ने जड़े कई कंटाप , डिम्पल यादव पर किया था अपमानजनक कमेंट , मौलाना की सपा के एक कार्यकर्ता ने पिटाई की, नोएडा में एक चैनल के स्टूडियो में पिटाई कर दी , मौलाना की अचानक पिटाई से सभी हतप्रभ रह गए

➡️बलिया-ABVP कार्यकर्ताओं धरने पर बैठने का मामला, डीएम ने मिलने का समय नहीं दिया- कार्यकर्ता, जनसुनवाई के दौरान हूटिंग करते पहुंचे थे DM कार्यालय, गार्डों के हूटिंग से मना करने पर आक्रोशित हुए कार्यकर्ता , पुलिस ने भी कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, कार्यकर्ता इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह से धक्का-मुक्की करने लगे, सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था

➡️देवरिया- महिला थाने में दो पक्षों में विवाद, सुलह समझौता कराने आये थे दोनों पक्ष, थाना गेट के बाहर दोनों पक्षों में मारपीट, विवाद सुलझाने आये प्रधान की भी हुई धुनाई, ग्राम प्रधान समेत कई लोग घायल, लड़की पक्ष ने प्रधान के कृत्रिम बाल उखाड़े, सदर कोतवाली पुलिस कई को हिरासत में लेकर जांच में जुटी

➡️अलीगढ़- शिकायत पर पहुंची पुलिस से बदसलूकी, वर्दी फाड़ी, दारोगा और सिपाही के साथ बदसुलूकी, फाड़ी वर्दी, बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पहुंची थी पुलिस , वक्फ प्रॉपर्टी में किराए पर रह रही थी बुजुर्ग महिला, मुतवल्ली और उनके परिवारीजनों ने की बदसुलूकी, हंगामे की सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस पहुंची, बन्नादेवी थाना इलाके के सराय रहमान की घटना

➡️फिरोजाबाद -नगर आयुक्त की दरियादिली सामने आई, दो बच्चों को लेकर चक्कर लगा रही महिला से की बात , दो माह से नहीं बना बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र, नगर आयुक्त खुद जन्म मृत्यु कार्यालय पहुंचे, लगाई फटकार, तत्काल प्रमाण पत्र बनाने के आदेश, नगर आयुक्त का वीडियो हो रहा है वायरल

➡️दिल्ली- लोकसभा में डिम्पल यादव का संबोधन, पहलगाम की घटना सुरक्षा में चूक- डिम्पल, सीजफायर का ऐलान किसने किया ?-डिम्पल, सरकार ने गैरजिम्मेदाराना बयान दिया-डिम्पल, विश्वगुरू का माहौल पूरी तरह फेल है-डिम्पल, भारत की विदेश नीति फेल है- डिम्पल यादव.

➡️दिल्ली- लोकसभा में राहुल गांधी का संबोधन, ऑपरेशन सिंदूर पर बोल रहे राहुल गांधी, पहलगाम में क्रूर आतंकी हमला हुआ-राहुल, पहलगाम में पाक प्रायोजित हमला- राहुल, आतंकियों ने बर्बरता से लोगों की हत्या की-राहुल, सभी दलों ने पाक की निंदा की- राहुल,. कश्मीर में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की-राहुल, विपक्ष मजबूती के साथ सरकार के साथ खड़ा रहा, हम हिन्दुस्तानी को दुख दर्द होता है- राहुल, आपके पास राजनीतिक इच्छाशक्ति होनी चाहिए, जो हुआ गलत हुआ, सभी ने निंदा की- राहुल, सेना के उपयोग के लिए इच्छाशक्ति जरुरी-राहुल, इंदिरा गांधी ने फौज को आजादी दी थी- राहुल, राजनाथ सिंह ने 1971 से तुलना की- राहुल, ‘1971 में तत्कालीन PM ने अमेरिका की परवाह नहीं की, एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों ने सरेंडर किया-राहुल, भारत सरकार ने सरेंडर कर दिया- राहुल, रक्षा मंत्री ने कहा 22 मिनट ऑपरेशन चला-राहुल, सरकार ने पायलटों के हाथ बांध दिए- राहुल गांधी, सरकार में लड़ाई की इच्छाशक्ति नहीं थी- राहुल, सरकार ने पाकिस्तान के सामने सरेंडर किया-राहुल,. एयरफोर्स को हमले की खुली छूट नहीं दी- राहुल, सरकार के फैसले से विमानों को नुकसान-राहुल, राहुल गांधी ने CDS के बयान का भी जिक्र किया, ट्रंप ने 29 बार सीजफायर रुकवाने की बात कही, पीएम क्यों नहीं बोलते ट्रंप झूठ बोल रहे है-राहुल, पीएम में दम तो बोल दें ट्रंप झूठा है- राहुल, इंदिरा गांधी के 50% भी होंगे तो PM बोल देंगे-राहुल, पहलगाम हमले के पीछे जनरल मुनीर था- राहुल, मुनीर वाशिंगटन में ट्रंप के साथ लंच पर था-राहुल, किसी देश ने पाकिस्तान की आलोचना नहीं की-राहुल, आज पीएम संसद में कहें ट्रंप झूठे है- राहुल गांधी, पाकिस्तान को चीन सूचना दे रहा था-राहुल गांधी,. पाकिस्तान को चीन ने पूरी जानकारी दी- राहुल, पाक को खुफिया जानकारी देता है चीन- राहुल, पाक सैन्य अधिकारी चीन में ट्रेनिंग ले रहे-राहुल, सेना का इस्तेमाल देशहित में होना चाहिए-राहुल, एस जयशंकर चीन से डरे हुए है- राहुल गांधी, चीन और पाक का गठबंधन खतरनाक है- राहुल

➡️वाराणसी-BHU में अज्ञात युवकों ने किया प्रोफेसर पर हमला, हमले में घायल प्रोफेसर का हाथ फ्रैक्चर, तेलुगू विभाग के विभागाध्यक्ष पर हमले से आक्रोश, BHU के सिंह द्वारा पर धरने पर बैठे प्रोफेसर, गिरफ्तारी तक धरना जारी रखने की चेतावनी, मौके पर पहुंचे आलाधिकारी, कई थानों की पुलिस, आक्रोशित प्रोफेसरों को समझाने में जुटा विवि प्रशासन, वाराणसी के बिरला चौराहे का मामला

➡️फतेहपुर -हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, कोर्ट ने 50 हजार का लगाया जुर्माना , सौतेले बेटे ने पिता की हत्या की थी, ASJ/FTC-2 कोर्ट अजय सिंह प्रथम ने सुनाई सजा, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव की घटना

यह भी पढ़ें

अल कायदा की मास्टरमाइंड शमा परवीन तक कैसे पहुंची पुलिस?

सिसवन  की खबरें :  सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने बदलती डेमोग्राफी को टाइम बम करार दिया है

अल कायदा की मास्टरमाइंड शमा परवीन तक कैसे पहुंची पुलिस?

नहरों में पानी नहीं, नलकूप बंद, खेती बन रहा घाटे का सौदा , किसानों में रोष

दो पक्षों के बीच मारपीट, 15 लोग गिरफ्तार

मधेपुरा के कुमारखंड थाने में बदमाशों का हमला: 3 ASI समेत पांच पुलिसकर्मी घायल

बाबा बर्फानी के गुफा के पास पहुंच कर सभी भाव विभोर हो गए-अजय पाण्डेय

क्या पिछले 30 वर्षों में पूरे सीमांचल का समीकरण बदल गया है?

सावन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!