यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम योगी ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास 5- कालिदास मार्ग लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को एक-एक करके सभी को सुना और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जन-समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए ।
➡️लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के आज के इस दीक्षांत समारोह में उपस्तिथ सभी छात्र छात्राओं को बधाई देता हूँ
श्री योगी ने कहा आज आप देखते होंगे कि स्पोर्ट्स लोगो के दिनचर्या का हिस्सा बनता जा रहा है, अखिलेश दस जी यूनियन कैबिनेट में जब थे, उस समय मुझे भी सांसद के रूप में देश की संसद में रहने का अवसर प्राप्त हुआ था । मुख्यमंत्री सहयोगी ने क्या कहा सुनिए,,
➡️लखनऊ – वर्टिकल सिस्टम की कलेक्शन इकाई का बड़ा अभियान, 2.25 लाख बकायेदारों से वसूले जाएंगे 75 करोड़ रुपये, 50 हजार या उससे अधिक बकाया वालों पर कार्रवाई, 6 माह से बिल न चुकाने वाले उपभोक्ता निगरानी में, आज से टीम घर दुकानों पर देगी अल्टीमेटम नोटिस, भुगतान न करने वालों के काट दिए जाएंगे कनेक्शन, कनेक्शन जोड़ने पर संविदा कर्मियों की जाएगी नौकरी
➡️लखनऊ – अमौसी एयरपोर्ट से नवी मुंबई एयरपोर्ट के लिए उड़ान, इंडिगो एयरलाइंस 25 दिसंबर से शुरू करेगी सीधी उड़ान, यात्रियों को नहीं झेलना होगा मुंबई का भारी ट्रैफिक, यात्रियों को दो से तीन घंटे की बचत होगी, पनवेल, वाशी, नेरुल, खारघर के लोगों को राहत मिलेगी, कोंकण, पुणे रूट के यात्रियों को मिलेगा सीधा फायदा
➡️सीतापुर – भतीजों ने चाचा पर लाठी-डंडो से बोला हमला, घायल ने भाभी पर भी हमले का लगाया आरोप, जमीन विवाद के चलते भतीजों ने डंडों से पीटा, चाचा को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, कोतवाली देहात क्षेत्र के परसोईया गांव का मामला
➡️ललितपुर – डाल टूटकर गिरने से 13 वर्षीय किशोरी की मौत, जामुन के पेड़ से लकड़ी तोड़ते समय हुई घटना, तालबेहट कोतवाली क्षेत्र खांदी मजरा कुंडा की घटना
➡️ हापुड़ – दिल्ली बम विस्फोट प्रकरण में जांच तेज, शाहीन के हापुड़ आने की चर्चाएं फिर सुर्खियों में, खुफिया विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाया, स्थानीय एजेंसियां भी सक्रिय हुईं, चार दिन पहले फारुख को गिरफ्तार किया था, दिल्ली पुलिस ने फारुख को अरेस्ट किया था, डॉ. फारुख पर गंभीर आरोप, शाहीन, उसके भाई परवेज से संपर्क की संभावना
➡️मेरठ-बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए बदले 5 थानेदार, धीरज सिंह रेलवे रोड के नये थानेदार बनाये गये, इंस्पेक्टर राजपाल सिंह को खरखौंदा की जिम्मेदारी, इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह बहसूमा की थानेदार बनीं, विजय राय को मेरठ सदर बाजार का चार्ज मिला है, सुदीश सिंह परीक्षितगढ़ के थानेदार बनाये गए हैं, SSP डॉ विपिन ताडा ने देर रात किया है बदलाव
➡️मेरठ-निर्माणधीन मकान में मजदूर ने फांसी लगाई, जाल में रस्सी का फंदा बनाकर किया सुसाइड, 7 माह पहले शादी हुई थी, पत्नी से झगड़ा, घरेलू विवाद बताई जा रही आत्महत्या की वजह, लोहियानगर थाना की जाकिर कॉलोनी का मामला
➡️ मेरठ-ग्राम प्रधान के घर फायरिंग करने का मामला, फायरिंग करने वाले बदमाश मुठभेड़ में अरेस्ट, एक बदमाश घायल, कुल तीन बदमाश गिरफ्तार, दो तमंचे, कारतूस, बगैर नंबर की बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्रधान के घर की थी फायरिंग, हस्तिनापुर थाना के द्रौपदी घाट जंगल में मुठभेड़
➡️ सोनभद्र-कृष्णा माइनिंग खदान में रेस्क्यू कार्य जारी, अभी तक 5 मजदूरों के शव निकाले गए हैं, राजू, संतोष, इंद्रजीत का शव निकाला गया, रविंद्र उर्फ नानक का भी शव खदान में मिला, एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है, दोनों खनन माफिया पुलिस की पकड़ से दूर, मधुसूदन, दिलीप को पकड़ नहीं पाई पुलिस, एक जनप्रतिनिधि का दोनों को संरक्षण मिला, इसी जनप्रतिनिधि के दबाव में अवैध खनन हुआ
➡️रायबरेली-रायबरेली में ओवरलोड वाहनों से वसूली का मामला, ARTO प्रवर्तन अंबुज, PTO रेहाना समेत 11 पर मुकदमा, दो दलालों को गिरफ्तार कर भेजा गया था
➡️लखीमपुर खीरी के मजदूरों से मारपीट का मामला, दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, नौ लोगों का शांति भंग में हुआ चालान, थाना रौनाही के बरई कला गांव का मामला, गन्ना छीलने के विवाद में दो पक्ष में हुई थी मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल। लोगों कीिंग तलाश में अभी रायबरेली पुलिस जुटी, ARTP प्रवर्तन अंबुज, PTO रेहाना का नम्बर स्विच ऑफ, मुकदमा दर्ज होने के बाद से दोनों अधिकारी हैं लापता, दलालों के फोन से STF को बरामद हुए थे कई सबूत, लालगंज कोतवाली में STF के इंस्पेक्टर ने कराया केस
➡️बरेली-20 करोड़ की GST चोरी की जांच करेगी SIT, एसएसपी अनुराग आर्य ने SIT का किया गठन, एक इंस्पेक्टर, 4 एसआई करेंगे चोरी की जांच, प्रेम नगर, बिथरी चैनपुर, इज्जत नगर, किला थाने में FIR
➡️बरेली हत्या के दोषी पिता-पुत्र समेत 3 को उम्रकैद की सजा, 2014 में गोली मारकर अवनीश की हुई थी हत्या, सुनवाई के दौरान 13 गवाह और 25 साक्ष्य पेश, सभी आरोपियों पर 35-35 हजार का लगा जुर्माना, अपर सत्र न्यायाधीश तबरेज अहमद ने सुनाई सजा, फरीदपुर थाना क्षेत्र कुईया खेड़ा में हुआ था हत्याकांड
➡️ रायबरेली ई रिक्शा ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, ई रिक्शा में सवार 4 लोग घायल, घायलों में एक की हालत ज्यादा नाजुक, बछरावां थाना क्षेत्र के कन्नावा गांव की घटना
➡️ हल्द्वानी उजाला नगर में संदिग्ध मांस का टुकड़ा मिला, अफवाहों के बीच भीड़ इकट्ठा हुई, माहौल गर्म, इलाके में तनाव बढ़ा, बरेली रोड पर माहौल बेकाबू, आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर जमकर पथराव किया, कई वाहनों में तोड़फोड़, हालत पूरी तरह अनियंत्रित, बेकाबू भीड़ ने डीलक्स रेस्टोरेंट पर हमला किया, कई उपद्रवी हिरासत में लिए, ऑटो चालक घायल, मांस का टुकड़ा कुत्ता कहीं से खींचकर लाया था, बनभूलपुरा पुलिस जांच में जुटी, इलाके में फोर्स तैनात
➡️ सऊदी अरब – सऊदी अरब के मदीना में बहुत बड़ा हादसा, मदीना में बस और टैंकर के बीच टक्कर, हादसे में 42 भारतीयों की मौत की आशंका, उमराह पर गए भारतीयों की मौत की आशंका, मक्का से मदीना जा रही बस की टक्कर, हादसे पर असदुद्दीन ओवैसी ने दुख जताया ।


