यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम याेनी ने कहा समाज को सबसे पहले सुरक्षा चाहिए
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क*

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पर चर्चा पर सम्बोधन करते हुए कहा कि समाज को सबसे पहले चाहिए सुरक्षा।कानून का राज हो,हर व्यक्ति,व्यापारी, बेटी अपने आप को सुरक्षित महसूस करे,यह सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। हमने क्या किया इसका उत्तरप्रदेश की जनता रिजल्ट दे रही है,आगे भी देगी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप के ही सामने आपकी ही पार्टी से सदस्य चुनी गई थीं पूजा पाल। आप न्याय नहीं दिला पाए क्योंकि हिम्मत नहीं थी। माफिया के सामने आपका झुकना मजबूरी थी। आप उन गुंडों माफियाओं के सामने गरीब बेटी को न्याय नहीं दे सकते थे। आप बात पीडीए की करते हैं, क्या वो पीडीए का पार्ट नहीं थीं। न्याय कैसे होता है, यह हमारी सरकार ने तय किया। बेटी चाहे उस पक्ष की हो या इस पक्ष की उसको हर हाल में न्याय मिलेगा। विजमा यादव को मैंने बुलाया था कि आपको सुरक्षा हम देंगे।
श्री योगी ने क्या कहा सुनी है,,,,,
➡️लखनऊ । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे । सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है के जी एम यू एवं पी जी आई लोकबंधु अस्पताल सेफ हाउस, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बेड आरक्षित, मेडिकल टीम एयरपोर्ट पर भी रहेगी तैनात, केजीएमयू एवं पी जी आई 20 बी एल एस 4 एडवांस एंबुलेंस रहेंगी तैनात, प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप के 2 लाइव डोनर रहेंगे, फ्लीट के साथ 24 मेडिकल टीम रहेंगी तैनात रहेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रेरणा स्थल का कई बार निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे चुके हैं।
➡️लखनऊ उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने किया बड़े पैमाने पर पी सी एस अधिकारियों का स्थानांतरण । लिस्ट संलग्न,,,
➡️लखनऊ- विधान परिषद में भारी हंगामा, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के जवाब के दौरान हंगामा, विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर की नारेबाजी, आरक्षण में गड़बड़ी मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, लेखपाल में आरक्षण को लेकर विपक्ष का हंगामा, पिछड़ों के हक से खिलवाड़ नहीं होने देंगे- केशव, आरक्षण में गड़बड़ी नहीं होने देंगे- केशव मौर्य, दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई करेंगे- केशव, आरक्षण विरोधी है सरकार- विपक्षी एमएलसी, सच सुनने का साहस दिखाओ- केशव प्रसाद, हिम्मत है तो सच सुनिए- केशव प्रसाद मौर्य
➡️लखनऊ- रेप, धर्म परिवर्तन के प्रयास का मामला, डॉक्टर रमीज मलिक पर FIR, हुआ खुलासा, दुष्कर्म के बाद पीड़िता हुई थी गर्भवती, रमीज ने दवा खिलाकर गर्भपात करया था, केजीएमयू में पीजी कर रही है पीड़िता, शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया, छुटकारा पाने के लिए धमकी देता था रमीज, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया था, चौक थाने में केस, अरेस्टिंग के लिए दबिश
➡️लखनऊ- ठाकुरों के बाद ब्राह्मण विधायकों का ‘कुटुम्ब’, बंद कमरे में 50 ब्राह्मण MLA साथ बैठे, BJP MLA पीएन पाठक के आवास पर बैठक, ब्राह्मण विधायकों ने बैठक को सहभोज बताया, पूर्वांचल, बुंदेलखंड के विधायक बैठक में रहे, प्रेम नारायण पांडे, रत्नाकर मिश्रा बैठक में रहे, श्रीप्रकाश द्विवेदी, विनय द्विवेदी भी रहे मौजूद, साकेत मिश्रा, शलभमणि त्रिपाठी मीटिंग में रहे, विवेकानंद पांडे, ऋषि त्रिपाठी, अंकुर राज तिवारी, रमेश मिश्रा, राकेश गोस्वामी मीटिंग में पहुंचे, कैलाश नाथ शुक्ला समेत कई MLA-MLC थे, इससे पहले ठाकुर विधायकों ने बैठक की थी
➡️लखनऊ- केंद्र सरकार की निधि योजना का स्पष्ट प्रभाव, महिला उद्यमिता को मिला रहा मजबूत आधार, योगी सरकार का उत्तर प्रदेश को लेकर लक्ष्य, श्रम शक्ति नहीं बल्कि उद्यम शक्ति केंद्र UP, टियर 2, टियर 3 शहरों में उद्यमिता का विस्तार, यूपी में 25 महिला स्टार्टअप्स को सीधी सहायता
➡️प्रतापगढ़- दुष्कर्म का आरोपी अस्पताल से फरार, मुठभेड़ में घायल हुआ था आरोपी जावेद, शौच के बहाने से चकमा देकर भागा, मुठभेड़ के बाद अस्पताल लाई थी पुलिस, SP ने 4 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, मेडिकल कॉलेज से रेप का आरोपी फरार
➡️अम्बेडकरनगर- हत्यारोपी युवक का आजमगढ़ में शव मिला, अतरौलिया के जमीन नंदना में मिला शव, पेड़ से लटका मिला युवक सौरभ का शव, छात्रा की मौत में युवक पर लगा था आरोप, चार दिन पहले छात्रा का भी मिला था शव, राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में मिला था शव, मृतक युवक की पैंट पर लिखा गया फोन नंबर, राजेसुल्तानपुर के पदुमपुर का निवासी था युवक
➡️लखीमपुर खीरी- PM श्री विद्यालय वार्षिकोत्सव, खेल प्रतियोगिता, लालपुर में स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारी अव्यवस्था, पंडाल के पीछे खुले में कपड़े बदल रहे छात्र-छात्राएं, चीफ गेस्ट के इंतजार में सुबह से ठंड में बैठे रहे, लखीमपुर बेसिक शिक्षा विभाग करा रहा कार्यक्रम
➡️रायबरेली- गड्ढों में तब्दील सड़कों को लेकर दिया ज्ञापन, सांसद राहुल गांधी को संबोधित ज्ञापन सौंपा, अमेठी सांसद केएल शर्मा को सौंपा ज्ञापन, केएल शर्मा ने ग्रामीणों के सामने किया कॉल, केएल शर्मा ने अधिकारियों को किया कॉल, डलमऊ के कुण्डवल ग्राम सभा का मामला
➡️फतेहपुर- बजरंग दल पदाधिकारियों ने तोड़ी मजार, वली शाह बाबा की बताई जा रही मजार, पुलिस ने बजरंग दल के नेता को पकड़ा, पुलिस ने नरेंद्र हिन्दू को हिरासत में लिया, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, हुसैनगंज थाना के मवई गांव का मामला
➡️रायबरेली- अवैध मिट्टी खनन के दौरान हादसा, मिट्टी में दबकर दो मजदूरों की मौत, ढेर में दबे 3 मजदूर निकाले गए, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर, एक मजदूर की हालत नाजुक, एडमिट, नसीराबाद के मऊ रोड के पास की घटना
➡️वाराणसी- वाराणसी में अवैध होटलों का हो रहा संचालन, विदेशी नागरिकों ठहराए जाने का मामला सामने, चेकिंग में पुलिस ने होटल का रजिस्टर खंगाला, बिना लाइसेंस वाले होटल में अवैध रूप से ठहराया, विदेशी नागरिक से फॉर्म सी भरवाए बिना रोका गया, बांग्लादेशी युवक को रहने के लिए दिया गया रूम, होटल संचालक सहित तीन पर दर्ज हुआ मुकदमा, वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र का मामला
➡️मैनपुरी- परिजनों ने मासूम के सीने पर तानी बंदूक़, मां ने अपने ससुराल पर की कार्रवाई की मांग, महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, महिला को ससुरालीजनों ने घर से निकाला, कब्जा करने, घर से निकालने पर हुआ विवाद, थाना किशनी के आदमपुर सकरा का मामला
➡️वाराणसी- काशी में सर्दी का सितम जारी, लोग घरों में रहने के लिए मजबूर, सुबह और रात में विजिबिलिटी बेहद लो, ठंड की वजह से 5वीं तक के स्कूल बंद, काशी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, कैंट रेलवे स्टेशन पर दिखा कोहरे का असर, 60 फीसदी से अधिक ट्रेन कोहरे से घंटो लेट
➡️हाथरस- हाथरस में दिनदहाड़े व्यापारी का अपहरण, पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर किडनैपिंग, असलहे से लैस बदमाशों ने किया अपहरण, घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल, इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री से किया अपहरण, इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी के पास किडनैप, थाना हाथरस गेट क्षेत्र का मामला
➡️फर्रुखाबाद- गल्ला व्यापारी से तमंचा लगाकर लूट, बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूटा, व्यापारी की बाइक में टक्कर मारकर गिराया, तमंचा लगाकर एक लाख की लूट का आरोप, थाना मऊ दरवाजा कांशीराम कॉलोनी का मामला
➡️गाजियाबाद- नमो भारत ट्रेन में निजता उल्लंघन मामला, RRTS ट्रेन ऑपरेटर पर मुकदमा दर्ज, अश्लील वीडियो बनाने, वायरल करने का आरोप, ऑपरेटर ऋषभ को बर्खास्त किया गया, 2 युवा यात्रियों की अश्लील वीडियो बनाई, युवक-युवती की पहचान की जा रही है, गाजियाबाद के मुरादनगर में केस लिखा, CCTV लाइव फीड मोबाइल से रिकॉर्ड किया, NCRTC ने केस कराया, ऑपरेटर बर्खास्त
➡️देहरादून- धामी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर, नेचरल गैस पर वैट 20 से घटाकर 5% किया गया, कलाकारों को मिलने वाली मासिक पेंशन बढ़ाई गई, कलाकारों की मासिक पेंशन 3 से बढ़कर 6 हजार, रॉयल डिलीशियस सेब का दाम तय किया गया, आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सेब का दाम तय किया गया, आयुष्मान, अटल आयुष्मान 100% इन्श्योरेंस में, आयुष्मान, अटल आयुष्मान मोड में संचालित होगा, चिकित्सा शिक्षा सेवा संशोधन नियमावली को मंजूरी
➡️दिल्ली- अंतरिक्ष में भारत की बड़ी छलांग, पीएम मोदी ने इसरो को दी बधाई, पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को बधाई दी, BlueBird Block-2 मिशन की लॉन्चिंग, अबतक का सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च- PM, यह भारत के लिए एक गर्व का पल- PM
➡️दिल्ली- नकली पैकेजिंग की बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक्सपायर्ड प्रोडक्ट पर नई डेट डालकर बिक्री, एक्सपायर्ड सामान बेचने वाले 7 आरोपी अरेस्ट, हजारों किलो बेबी फूड बरामद, सेहत से खिलवाड़, एक्सपायर कोल्ड-ड्रिंक, चिप्स, चॉकलेट बरामद, खाने का पुराना सामान नई पैकेजिंग में बेचते थे, गोदाम में हजारों लीटर एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक भी, एक शख्स बार-कोड बदलते रंगे हाथों पकड़ा गया, शातिर गैंग विदेशों से एक्सपायर्ड सामान मंगाता, जांच के मुताबिग मुंबई में है गैंग का मास्टरमाइंड, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सदर बाजार में की छापेमारी ।
यह भी पढ़े
मौलाना साहब के जीवन मूल्यों को नई पीढ़ी को बताना हमारा दायित्व: एमएलसी प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव
सीवान शहर में दिन में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
बिहार में गंगा पर जल्द दौड़ेगी वाटर मेट्रो
क्या सोने का मूल्य प्रति 10 ग्राम 3 लाख रुपये तक पहुंचने वाला है?


