यूपी की प्रमुख खबरें :  25 लाख का कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद

यूपी की प्रमुख खबरें :  25 लाख का कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

 

➡लखनऊ- कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट से जुड़ा मामला, विभोर राणा, विशाल सिंह को अंतरिम जमानत, दोनों को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत, सशर्त दी गई जामनत, जांच में सहयोग करेंगे, जब भी अधिकारी बुलाएंगे आना होगा- कोर्ट, फेंसिडिल सिरप के अवैध भंडारण का आरोप, अन्य दवाओं का भी अवैध भंडारण का आरोप, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FSDA ने कराई थी FIR, दोनों भाइयों को एसटीएफ ने किया था गिरफ्तार

➡लखनऊ- मेकअप आर्टिस्ट नेहा मौर्य की मौत मामला, लिवइन पार्टनर अजीत पर मुकदमा दर्ज, सुसाइड के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, अजीत पर मारपीट, प्रताड़ित करने का आरोप, विकास नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, अजीत, भाई संदीप, चाची के खिलाफ केस

➡आगरा- आगरा ANTF की एटा अलीगंज में कार्रवाई, 25 लाख का कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद, 47 पेटी कोडीनयुक्त कफ सिरप पकड़ा गया, बनारस से लाई गई थी कफ सिरप की खेप, तंबाकू गोदाम में छिपाकर रखा था कफ सिरप, शुभम जायसवाल सिंडिकेट से जुड़े मिले तार, 4 गिरफ्तार, शुभम से कनेक्शन की जांच शुरू, एक आरोपी राजस्व विभाग का कर्मचारी भी, एक का भाई बंगाल में ड्रग तस्करी में बंद, ओनेरेक्स कफ सिरप के 47 कार्टन बरामद, छापेमारी में 5640 सीसी नशीला सिरप जब्त, सिरप पर बैच नंबर खुरचे मिले, कंपनी पर शक, एटा अलीगंज क्षेत्र के नटकडुकला का मामला

➡मथुरा- अवैध निर्माण पर चला MVDA का बुलडोजर, बलदेव रोड लक्ष्मी नगर के पास अवैध कॉलोनी, 8 हजार वर्ग मीटर में काटी जा रही थी कॉलोनी, मनोज उपाध्याय, योगेश चंद्र शर्मा द्वारा प्लॉटिंग, कॉलोनी में अवैध निर्माण MVDA ने किया ध्वस्त, जमुना पार थाना क्षेत्र में चला MVDA का बुलडोजर

➡हमीरपुर- जिले में महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण, दंगल में महिला पहलवान की ऐतिहासिक जीत, बाराबंकी के पहलवान राजेश को उठाकर पटका, हरियाणा की पहलवान पूनम ने जीत दर्ज की, चंडौत गांव में हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन

➡बागपत- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 बदमाश घायल, दो बदमाश अरेस्ट, लूट मामले में फरार थे तीनों बदमाश, रमाला पुलिस से जंगल में हुई मुठभेड़

➡लखीमपुर- पॉक्सो एक्ट में दोषी को सजा का एलान, अभियुक्त विनोद को आजीवन कारावास, एक लाख 35 हजार का जुर्मानी भी लगा, नाबालिग का रेप कर हत्या भी की थी, पॉक्सो कोर्ट विशेष अभियोजक ने दी जानकारी

➡सीतापुर- 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में अरेस्ट, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली, कब्जे से कट्टा, कारतूस, बाइक, नगदी बरामद, बदमाश छोटू उर्फ संजय मिश्रा पर 9 मुकदमे, लूट, हत्या जैसे अपराधों को दे चुका अंजाम, कोनी घाट के पास पुलिस-बदमाश में मुठभेड़

➡मेरठ- व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाकर रंगदारी मांगी, पशु व्यापारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी, युवती ने घर बुलाकर व्यापारी को बनाया बंधक, व्यापारी को मिस कॉल कर हनी ट्रैप में फंसाया, समझौते के लिए पहुंचे दोस्तों को भी पकड़ा, हापुड़ के व्यापारी को फंसाकर मेरठ बुलाया था, सूचना पर पुलिस ने व्यापारी, दोस्तों को छुड़ाया, युवती, भाई गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर सहित 3 फरार, लोहियानगर थाना क्षेत्र के गाजीपुर का मामला

➡अमरोहा- ज्यादा फास्ट फूड के शौक के चलते गई जान, फास्ट फूड खाने से 11वीं की छात्रा की मौत, फास्ट फूड से अहाना की आंतें हुई थीं खराब, आंतों में छेद हो जाने से बिगड़ी थी तबियत, दिल्ली में इलाज के दौरान छात्रा ने तोड़ा दम, शव लेकर घर पहुंचे परिजनों में मचा कोहराम, नगर कोतवाली क्षेत्र के अफगनान का मामला

➡मेरठ- नमो भारत ट्रेन में आपत्तिजनक हरकत का मामला, स्टूडेंट जोड़े की मेरठ पुलिस ने कर ली पहचान, छात्र गाजियाबाद, छात्रा मेरठ के स्कूल की स्टूडेंट, दोनों की स्कूल यूनिफॉर्म से पुलिस ने की पहचान, स्कूल ने स्टूडेंट कपल को दिया लीगल नोटिस, दोनों को स्कूल ने निकालने की प्रक्रिया भी शुरू, RRTS कर्मी ने वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल किए थे, जांच के बाद RRTS कर्मी की सेवा समाप्त की गई, मेरठ-गाजियाबाद के बीच चलती ट्रेन का था मामला

➡मिर्जापुर- पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की, पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, जुड़िया जंगल में पुलिस से हुई मुठभेड़, मड़िहान पुलिस ने पैर में मारी गोली, संजय भारती पर दर्ज हैं एक दर्जन केस, साथी राजू कुरैशी मौके से हुआ फरार

➡झांसी- पुलिस मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाश गिरफ्तार, लूट के 2 लाख 50 हजार रुपये कैश बरामद, कारतूस और बिना नंबर की बाइक भी रिकवर, कारोबारियों से सोना बेचने के बहाने लूट की थी, मऊरानीपुर थाना के बड़ागांव तिगैला में मुठभेड़

➡आगरा- क्रिसमस, न्यू ईयर ईव पर जिला प्रशासन की सख्ती, फेस्टिवल शुरू होने से पहले DM ने जारी किए निर्देश, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब को लेनी होगी अनुमति, ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना अनिवार्य, बिना अनुमति आयोजन करना दंडनीय अपराध, 6 माह की जेल या 20 हजार रुपये जुर्माना लगेगा

➡हापुड़- किसानों ने एक ट्रेडिंग कंपनी पर लगाए आरोप, आधार कार्ड से खाद चोरी का लगाया आरोप, किसानों ने जिला कृषि अधिकारी से की शिकायत, बिना जानकारी उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल, आधार का उपयोग पर निकाला कई कट्टे यूरिया, बायोमेट्रिक करने के बाद फर्जीवाड़े की जानकारी

➡अमेठी- कोहरे में बस, ट्रक समेत कई वाहन टकराए, दो लोगों की मौत, बस सवार यात्री घायल, बस सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, मुसाफिरखाना कोतवाली के हाईवे की घटना

➡बागपत ।हर्ष फायरिंग करने के मामले में कार्रवाई, नगर पालिका चेयरमैन के बेटे पर केस, बेटे के साथी पर भी मुकदमा दर्ज हुआ, एसआई ने कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा, बागपत कोतवाली क्षेत्र में हुई थी हर्ष फायरिंग

➡मथुरा- गोवर्धन पुलिस की साइबर अपराधी से मुठभेड़, 25 हजार का इनामी अपराधी शाहिद घायल, मिनी जामताड़ा देवसेरस का निवासी है शाहिद, हाल ही में देवसेरस में 400 पुलिसकर्मी पहुंचे थे, करीब 400 पुलिसकर्मियों ने गांव में दी थी दबिश, गोवर्धन थाना के सकरवा बाईपास के पास मुठभेड़

➡आजमगढ़- सेना के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत, मुरली यादव छुट्टी पर घर आए हुए थे, बाइक से जाते समय वाहन ने मारी टक्कर, लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई, जवान की अंतिम यात्रा में लोगों की भीड़, थाना बिलरियागंज ग्राम पाती के थे निवासी

➡मेरठ- बच्चों के पोर्न वीडियो बेचने वाला अरेस्ट, जमानत, वीडियो बेचने वाले अमित को जमानत भी मिली, देश के कई राज्यों में अमित जैन ने बेचे थे वीडियो, उत्तराखंड पुलिस के भेजे लिंक पर पुलिस की कार्रवाई, 12 दिसंबर को ब्रह्मपुरी में आरोपी पर केस दर्ज हुआ, 150 रूपये में वीडियो का टेलीग्राम पर भेजता था लिंक, तमिलनाडु पुलिस ने अमित का बैंक खाता फ्रीज किया, अमित ब्रह्मपुरी में आर्टिफिशियल ज्वैलरी का विक्रेता है, टेलीग्राम पर लूसिफर नाम का अकाउंट बना रखा था ।

यह भी पढ़े

भेल्दी में 110 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, चालक फरार

मनेर पुलिस ने  अवैध हथियार के साथ रोहित उर्फ एडी गिरफ्तार, कई मामले दर्ज

समस्तीपुर में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

बिहार: पुलिस बनकर कारोबारी को अगवा करने पहुंचे बदमाश,थाने का कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड

सिसवन की खबरें : ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शिविर आयोजित

सीवान : 40 हजार घुस लेते सिसवन के दरोगा को निगरानी ने चाय के दुकान से पकड़ा

सीवान में मालवीय जयंती को लेकर आयोजन समिति की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!